हरियाणा के जंगल से बरामद हुए 230 बम, यें बम कहाँ से आये और किसके हैं? इसकी पहचान के लिये पुलिस ने बुलाई सेना-Hundreds of bombs found in Haryana

हरियाणा के जंगल से बरामद हुए 230 बम, यें बम कहाँ से आये और किसके हैं? इसकी पहचान के लिये पुलिस ने बुलाई सेना-Hundreds of bombs found in Haryana

अम्बाला: 
हरियाणा के एक जंगल में ग्रामीणों को लगभग 230 विनाशकारी बम बरामद हुए हैं। जब ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस शहज़ादपुर के जंगल में मंगलोर गाँव के समीप पहुँची देखा कि बेगामा नदी के समीप कट्टों में भरे बड़ी संख्या में बम पड़े हुए मिले। (Hundreds of bombs found in Haryana )Hundreds of bombs found in Haryana

इस संबंध में अम्बाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि “जो बम पुलिस को जंगल से बरामद हुए हैं उन बमों की संख्या सैकड़ों में हैं। यें बम काफ़ी पुराने हैं जिन पर जंग लगा हुआ है..ये बम कहाँ से आये और किस के हैं? ये पता लगाने के लिये सेना व अन्य संबंधित संस्थाओं की सहायता ली जा रही है।”Hundreds of bombs found in Haryana

अम्बाला पुलिस के अनुसार हरियाणा में अम्बाला के शहज़ादपुर इलाक़े के जंगल में खुदायी के दौरान बरामद बमों की संख्या कुल 232 हैं। पुलिस का कहना है कि थाना शहज़ादपुर में ‘एक्सपलोज़िव एक्ट’ के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अम्बाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि “यें बम बहुत ही विनाशकारी हैं और आमजन की सुरक्षा और किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान को मद्देनज़र रखते हुए उन्हें सेना व बम डिस्पोज़ल दस्ते के सुपुर्द कर दिया गया है।” (Hundreds of bombs found in Haryana )

Author: Farhad Pundir(Farmat)