Hurricane Ian Devastation in Florida: अमेरिका में इयान तूफान ने मचाई तबाही, फ़्लोरिडा में 25 लाख से अधिक घर ढहे, विमान फ़िसलकर गिरे खाईयों में
Hurricane Ian Devastation in Florida: अमेरिका में इयान तूफान ने मचाई तबाही, फ़्लोरिडा में 25 लाख से अधिक घर ढहे, विमान फ़िसलकर गिरे खाईयों में
फ़्लोरिडा: Hurricane Ian Devastation in Florida- अमेरिका में आये इयान तूफ़ान में दक्षिणी पूर्वी इलाक़ा विशेषकर फ़्लोरिडा बुरी तरह से तबाह हो गया है। फ़्लोरिडा में तबाही मचाकर अब यह तूफ़ान दक्षिण कैरोलिना की ओर बढ़ रहा है।
विदेशी मीडिया अनुसार फ़्लोरिडा में तूफ़ान की तबाही का मन्ज़र बड़ा ही भयावह था, यहाँ समुद्र से नावें लोगों के घरों में जाकर घुस गयी हैं। और छोटे विमान अपनी पार्किंग की जगह से तूफ़ान में फ़िसलकर खाईयों में उतर गये हैं, तो कहीं विमान सड़क के किनारे पड़े मिले हैं। बिजली के तार और खम्बे धराशायी पड़े हैं, बिजली और मोबाइल सेवायें पूरी तरह से ठप हो गयी है।
विशेषकर फ़्लोरिडा स्टेट में 1.8 मिलियन लोग अँधेरे में जीने को हो गये हैं। बताया जा रहा है कि फ़्लोरिडा में इस इयान तूफ़ान ने 240 किलोमीटर प्रति घण्टे की तेज़ हवाओं की रफ़्तार के साथ तट पर दस्तक दी। तभी से यहाँ भारी बारिश हो रही है। फ़्लोरिडा के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्तिथि बानी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अकेले फ़्लोरिडास्टेट में इस इयान तूफ़ान की वजह से अब तक कम से कम 25 लाख लोग अपने अपने अपना घरों से वंचित हो गये हैं। हज़ारों से लोग अपने घरों और बिल्डिंगों में फँसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिये युद्ग स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
अमेरिका के राष्ट्रीय हरिकेन सेंटर ने शुक्रवार तक दक्षिण कैरोलिना में दस्तक देने की भविष्यवाणी की है। इस इयान तूफ़ान को अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े विनाशकारी तूफानों में से एक माना जाता है।
यह भी पढ़ें- आप विधायक हाजी यूनुस द्वारा न्यूज़ एंकर अमीश देवगन व Zee हिन्दुस्तान की पूरी टीम पर दर्ज हुए मानहानि के मुक़दमे की कोर्ट में सुनवाई, देना होगा 10-10 करोड़ रुपये का हर्जाना