Hyderabad Qutb Masjid Controversy: हैदराबाद की क़ुतुब शाही मस्जिद परिसर में ज़बरन घुसी लोगों की भीड़ ने की पूजा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
Hyderabad Qutb Masjid Controversy: हैदराबाद की क़ुतुब शाही मस्जिद परिसर में ज़बरन घुसी लोगों की भीड़ ने की पूजा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
हैदराबाद: Hyderabad Qutb Masjid Controversy- हैदराबाद की कुतुब शाही मस्जिद में एक भीड़ ने धावा बोल दिया। इस मीड़ ने मस्जिद में मूर्ति की स्थापना की और इतना ही नहीं पूजा अर्चना भी की। अस इस मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
हैदराबाद के रायदुर्गम में लोगों की भीड़ कुतुब शाही मस्जिद परिसर के अंदर घुसकर पूजा करने की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। क्योंकि भीड़ ने रविवार को परिसर की जमीन पर मूर्ति की स्थापना की और पूजा भी की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। (Hyderabad Qutb Masjid Controversy)
मस्जिद के जिम्मेदारों के अनुसार लोगों के एक समूह ने क़ुतुब शाही मस्जिद की जमीन पर घुसपैठ की और वहाँ एक छोटी सी पहाड़ी पर मूर्ति की स्थापना की। साथ ही वहां पर पूरे रीति-रिवाज़ों से पूजा-अर्चना की और एक मेमने की बलि भी दी। मन्दिर और मस्जिद को आवंटित भूमि पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहाँ परिसर पर देवी कट्टा मैसम्मा का एक मन्दिर है। यह एक प्राचीन मन्दिर है नों कि क़ुतुब शाही मस्जिद के ठीक सामने है। इस मन्दिर को एक सड़क के विकास के लिये स्थानांतरित किया गया। जिसके बाद ज़िला कलेक्टर द्वारा मन्दिर की भूमि अलॉट करने के लिये कार्यवाही की गयी। (Hyderabad Qutb Masjid Controversy)
लेकिन एक भीड़ ने ज़बरदस्ती मस्जिद परिसर में घुसकर मूर्ति रखकर पूजा की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि जिस जगह भीड़ ने पूजा की वह स्थान मस्जिद परिसर में आता है। विवाद खड़ा होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा मस्जिद की भूमि से मूर्ति को हटा दिया है।(Hyderabad Qutb Masjid Controversy)
इसके बाद पुलिस ने मस्जिद परिसर में घुसकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि स्थानीय हिन्दू समुदाय ने अतिक्रमण की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। वहीं इस मामले पर वक़्फ़ बोर्ड का कहना है कि यह भूमि वक़्फ की सम्पत्ति है, जहाँ पर मूर्ति रखकर ज़बरन पूजा की गयी। (Hyderabad Qutb Masjid Controversy)
यह भी पढ़ें- विश्व हिन्दू परिषद महासचिव की हरियाणा में मौलवियों को धमकी कहा ‘मौलवियों अपना सामान पैक करो और जाओ वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे