Imran Khan Arrested
Posted inInternational / Political

Imran Khan Arrested: अल क़ादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान हुए अरेस्ट, इमरान समर्थक रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में घुसे

Imran Khan Arrested: अल क़ादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान हुए अरेस्ट, इमरान समर्थक रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में घुसे

 

 

Imran Khan Arrested: पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान आज अल क़ादिर ट्रस्ट केस में गिरफ़्तार हो गये हैं। इमरान ख़ान की अरेस्टिंग के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग़ुस्साये समर्थक रावलपिंडी स्थित पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय में घुस गये हैं।Imran Khan Arrested

इमरान खान के समर्थकों द्वारा रावलपिंडी सेना मुख्यालय में घुसने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आक्रोशित समर्थकों हाथों में डंडे लिये हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान को आज (मंगलवार( दोपहर को पाकिस्‍तान के रेंजर्स द्वारा अरेस्ट कर लिया गया था। (Imran Khan Arrested)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पाकिस्तान ‘तहरीक़-ए-इंसाफ़’ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान को पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा उस समय अरेस्ट किया गया, जब वे घूसखोरी के एक मामले आरोप में वह अदालत में पेश हुए। (Imran Khan Arrested)Imran Khan Arrested

इस्लामाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान को अल-क़ादिर ट्रस्ट मामले से जुड़े एक भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- स्टडी वीज़ा पर कनाडा गये 700 पंजाबी छात्रों से भारत में हुई बड़ी ठगी, छात्रों को कनाडा सीमा सुरक्षा एजेंसी द्वारा देश छोड़ने का आदेशCanada deports Notice 700 Indian Students