Imran Khan Bail Plea Rejected: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान की भी हो सकती है गिरफ़्तारी, प्रदर्शन के दौरान बर्बरता मामले में हुई ज़मानत याचिका ख़ारिज़
इस्लामाबाद: Imran Khan Bail Plea Rejected- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान की प्रदर्शन के दौरान बर्बरता मामले में ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज़ होने के बाद अब की अरेस्टिंग की नौबत आ सकती है। लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जब कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने PTI Iपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया, जिस में इस्लामाबाद में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई बर्बरता को लेकर उनके विरुद्ध दर्ज हुई धाराओं को लेकर ज़मानत अर्ज़ी डाली गयी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उधर पाकिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा भी इमरान ख़ान को भावी इलेक्शन में चुनाव लड़ने को लेकर अयोग्य ठहरा चुका है, इस मामले को लेकर भी अदालत में मामला चल रहा है, कोर्ट में इमरान ख़ान को कोर्ट में पेश होने के लिये कहा था परन्तु इमरान ख़ान ने स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए कोर्ट में पेश होने से इनकार कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने इमरान ख़ान को कहा था कि यदि बीमार हैं तो वे एम्बुलेंस से में ही कोर्ट आयें। (Imran Khan Bail Plea Rejected)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गत वर्ष अविश्वास प्रस्ताव के चलते सत्ता से बेदख़ल होने के बाद इमरान ख़ान को विगत अक्टूबर में चुनाव आयोग ने तोशाख़ाना मामले का दोषी पाया था। जिसके बाद इमरान ख़ान के चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। पूर्व पीएम इमरान ख़ान पर आरोप था कि उन्होंने अलग-अलग देशों से मिले उपहारों को बेचा है और उस रक़म का प्रयोग निजी तौर पर किया है। (Imran Khan Bail Plea Rejected)
इसके बाद ही इमरान ख़ान के समर्थकों द्वारा पूरे पाकिस्तान में भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था। बताया जा रहा है कि स्वयं इमरान ख़ान ने भी इस्लामाबाद में एक महिला पुलिस अधिकारी व स्थानीय कोर्ट के न्यायधीश को अपने स्टेज से देख लेने की धमकी दी थी। उसके बाद इमरान ख़ान के विरुद्ध आतंकवाद की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। इस एफआईआर में इमरान ख़ान और उनके समर्थकों के विरुद्ध पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव करने की बात कही गयी थी। (Imran Khan Bail Plea Rejected)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार लाहौर हाईकोर्ट ने 16 फरवरी को इमरान ख़ान के एडवोकेट अज़हर सिद्दीक़ी की उस याचिका को भी ख़ारिज़ कर दिया था जिस में इमरान ख़ान के लिये 15 दिनों की सुरक्षात्मक ज़मानत की याचना की गयी थी। PTI नेता ने दलील देते हुए कहा था कि वह कोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन अब वे इस्लामाबाद की अदालतों का दरवाज़ा भी खटखटाना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अब गिरफ़्तारी की आशंका है। (Imran Khan Bail Plea Rejected)
इस याचिका में आगे कहा गया था कि चिकित्सकों ने इमरान ख़ान के पर हुए नाकाम हत्या के प्रयास के बाद से पूरी तरह से आराम करने की बात कही गयी है, इस लिहाज़ से इमरान ख़ान को 15 दिनों की सुरक्षात्मक ज़मानत दे दी जाये।..लेकिन लाहौर हाईकोर्ट के जज अली बक़र नज़फ़ी की अध्यक्षता वाली 2 सदस्यीय खण्डपीठ ने गिरफ़्तारी से बचने का हवाला देते हुए और कोर्ट में हाजिर न होने की बात कहते हुए इमरान ख़ान की इस याचिका को ख़ारिज कर दिया था। (Imran Khan Bail Plea Rejected)
अब पाकिस्तान के मौजूदा गृहमन्त्री राणा सनाउल्लाह ने हाईकोर्ट से इमरान ख़ान की ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के बाद कहा है कि “इमरान ख़ान को तुरन्त गिरफ़्तार कर लिया जाना चाहिये…क्योंकि इमरान ख़ान देश की क़ानून व्यवस्था का मज़ाक उड़ा रहे हैं।” (Imran Khan Bail Plea Rejected)
यह भी पढ़ें- हरियाणा में राजस्थान से अगवा कर 2 मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाया गया, परिजनों ने बजरंग दल और CIA पर लगाया अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप