Press "Enter" to skip to content

Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead: इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा चलाने की याचिका डालने वाले वकील की गोलियों से भूनकर हत्या

Last updated on 2023-07-20

Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead: इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा चलाने की याचिका डालने वाले वकील की गोलियों से भूनकर हत्या

 

 

इस्लामाबाद: Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead- एक बड़ी ख़बर पाकिस्तान से, जिस वकील ने इमरान ख़ान के ऊपर देशद्रोह का मुक़दमा दायर किया था उस वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वकील पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोलियों से छलनी कर दिया जब वे कोर्ट जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान की पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अब्दुल रज़्ज़ाक़ शार की मंगलवार को क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार गोलियाँ लगने के बाद वकील को तुरन्त क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अब्दुल वकील रज़्ज़ाक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कि अब्दुल रज़्ज़ाक़ को 16 गोलियां लगी थी।
हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार हाकार आये थे। (Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead)

पाक पीएम के विशेष सहायक (SAPM) अताउल्लाह तरार ने इस हत्या की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अब्दुल रज़्ज़ाक़ शार ने बलूचिस्तान हाईकोर्ट में विपक्षी नेता इमरान ख़ान के विरुद्ध देशद्रोह का मुक़दमा चलाने की एक याचिका दायर की थी।” उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण उनकी हत्या की गयी है। (Imran Khan Opposition Lawyer Shot Dead)

यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: लखनऊ में बदमाश संजीव जीवा की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या, मुज़फ़्फ़रनगर का कुख्यात बदमाश था संजीव जीवा