Last updated on 2023-08-30
Imran Masood Expelled From BSP: बड़ी ख़बर, इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित किया गया
सहारनपुर/लखनऊ: Imran Masood Expelled From BSP- एक बड़ी ख़बर यूपी के राजनीतिक गलियारे से। सहारनपुर से बसपा के यूपी वेस्ट के प्रभारी और उत्तराखण्ड के प्रभारी इमरान मसूद को बसपा से निष्कासित कर दिया है।
विगत वर्ष जब काज़ी इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में एंट्री की थी तो खुद मायावती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी थी, और सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीर जारी करके इमरान मसूद को वेस्ट यूपी का मुस्लिम चेहरा बताया था। (Imran Masood Expelled From BSP)
अब जब हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक समीक्षा की थी, जिसमें मायावती ने 2019 से अच्छे परिणाम प्राप्त करने का मंथन किया। (Imran Masood Expelled From BSP)
लेकिन इस अहम बैठक में वेस्ट यूपी के दिग्गज नेता काज़ी इमरान मसूद को नहीं बुलाया गया था। ये ही नहीं इमरान मसूद की पैरवी कर उन्हें बीएसपी में एंट्री करने वाली सोनिया शर्मा को पहले ही मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी थी।
बता दें कि बसपा में एंट्री देने के बाद विशेषकर मुस्लिम वोटों को साधने के लिये मायावती ने इमरान को वेस्ट यूपी के 4 मण्डलों के साथ-साथ उत्तराखण्ड का भी संयोजक नियुक्त कर दिया था। लेकिन अब इमरान मसूद को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।