Imran Masood Join Congress Again? क्या काज़ी इमरान मसूद फ़िर से काँग्रेस जॉइन करने जा रहे हैं? 2 साल में तीसरी बार पार्टी बदलेंगे काज़ी इमरान मसूद
सहारनपुर: Imran Masood Join Congress Again- पश्चिमी यूपी में खुद को बड़ा मुस्लिम चेहरा बताने वाले इमरान मसूद दो साल में तीसरी बार पलटी मारने जा रहे हैं। इमरान मसूद सात अक्टूबर को एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इमरान के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने को उनकी घर वापसी भी कही जा रही है।
वैसे तो 2 वर्ष पूर्व तक इमरान काँग्रेस में ही थे, और अपने आप को प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी का क़रीबी बताते हुए भी विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व सपा ज्वाइन कर ली थी, लेकिन यहाँ टिकट नहीं मिला तो फ़िर बीएसपी का दामन थाम लिया था। लेकिन इमरान मसूद बीएसपी भी अधिक समय तक नहीं टिक पाये। (Imran Masood Join Congress Again)
बीएसपी ने इमरान मसूद पर टिकट के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि इमरान मसूद फ़िर से काँग्रेस जॉइन करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो इससे सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की टेंशन बढ़ सकती है। (Imran Masood Join Congress Again)
बताया जा रहा है कि इसको लेकर समाजवादी पार्टी में अभी से आगामी चुनाव में होने वाले नफ़े नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर उत्तर प्रदेश में काँग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होता है, तो इमरान मसूद के कारण फ़ायदा होने की उम्मीद है। (Imran Masood Join Congress Again)
यदि किसी कारण गठबंधन पर बात नहीं बनी तो इमरान समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुँचा सकते हैं। अगर देखा जाये तो वेस्ट यूपी में मुसलिम वोटों पर हर पार्टी की नज़र है। बीएसपी ने इमरान मसूद को पार्टी में शामिल करने के साथ ही पश्चिमी यूपी का प्रभारी भी मुस्लिम वोटों के कारण ही बनाया था। बसपा का मानना है कि दलितों के साथ अगर मुस्लिम वोटों का साथ मिल जाये तो कोई भी सीट जीती जा सकती है। (Imran Masood Join Congress Again)
निकाय चुनाव में इमरान मसूद के आने के बाद भी बीएसपी को ख़ास सफ़लता नहीं मिल सकी थी। मुस्लिम समाज का वोट काँग्रेस और समाजवादी पार्टी में भी बँटने के कारण इसका सीधा फ़ायदा बीजेपी को हुआ। जिन सीटों पर बसपा ने पिछली बार अपना मेयर बनाया था वहाँ भी सफलता नहीं मिल सकी। (Imran Masood Join Congress Again)
इमरान ने खुद अपने परिवार के लिए मेयर का टिकट ले लिया था लेकिन जीत नहीं दिला सके। कहा जाता है कि इमरान के परिवार को टिकट इसी शर्त पर दिया गया था कि यह जीतने पर ही लोकसभा की टिकट मिलेगा। जब मेयर पर हार मिली तो इमरान के हाथ से लोकसभा का टिकट निकलना तय हो गया था। (Imran Masood Join Congress Again)
ऐसे में इमरान मसूद से राहुल गाँधी और अखिलेश यादव की तारीफ़ करने लगे थे। इसी तारीफ़ ने उन्हें बीएसपी से बाहर कर दिया। कहा जा रहा है कि काँग्रेस से समाजवादी पार्टी में वह मजबूरी में ही शामिल हुए थे। ऐसे में समाजवादी पार्टी में पुनः जाने के बजाये वह काँग्रेस में जा रहे हैं। (Imran Masood Join Congress Again)
बसपा से निष्कासन के बाद से इमरान मसूद की राजनीतिक नाव मझधार में फँसी हुई है। बीते दिनों उन्होंने अपने समर्थकों का एक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें उन्हें अधिकतर कार्यकर्ताओं ने उन्हें वापस काँग्रेस में ही जाने की सलाह दी थी। इसके बाद से ही उनके काँग्रेस में शामिल होने की चर्चायें शुरु हो गयी थी। (Imran Masood Join Congress Again)
इमरान मसूद ने उस समय तक तो अपने पत्ते नहीं खोल थे। लेकिन अब मीडिया में ख़बर आयी है कि इमरान मसूद दिल्ली में काँग्रेस के कई राष्ट्रीय दर्जे के नेताओं के सम्पर्क में हैं, और जल्द ही दोबारा काँग्रेस जॉइन कर सकते हैं। (Imran Masood Join Congress Again)
…..स्रोत: Hindutan
ये भी पढ़ें- वाराणसी में ट्रक और कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत, पीलीभीत से वाराणसी दर्शन को आया था परिवार