Press "Enter" to skip to content

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काँग्रेस को लगा बड़ा झटका,इमरान मसूद होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल- Imran Masood will leave Congress and join SP

Last updated on 2023-07-20

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काँग्रेस को लगा बड़ा झटका,इमरान मसूद होंगे समाजवादी पार्टी में शामिल- Imran Masood will leave Congress and join SP

सहारनपुर: काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने आज अपने यहाँ बुलाई गई समर्थकों की अहम मीटिंग के बाद काँग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने का फ़ैसला ले लिया है। इमरान मसूद ने अभी कुछ दिन पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव से भी मुलाक़ात की थी और तभी से यह तय माना जा रहा था कि इमरान मसूद काँग्रेस छोड़कर सपा में आने जा रहे हैं। इमरान मसूद द्वारा अपने आवास पर बुलाई गई अपने समर्थकों की मीटिंग में देहात सीट से विधायक मसूद अख़्तर मौजूद रहे लेकिन बेहट विधायक नरेश सैनी इस मीटिंग में कहीं नज़र नहीं आये। अब देखना यह है कि बेहट विधायक नरेश सैनी इमरान मसूद के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें- अब आप Post Office से भी ले सकते हैं Train का Confirm Ticket, फ़िलहाल यूपी से होगी इस सुविधा की शुरुआतअब आप Post Office से भी ले सकते हैं Train का Confirm Ticket, फ़िलहाल यूपी से होगी इस सुविधा की शुरुआत।