Press "Enter" to skip to content

यूपी के कुशीनगर में घर के बाहर पड़ी रहस्यमयी टॉफीयां खाने से 4 मासूमों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिये जाँच के आदेश- In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees

Last updated on 2023-07-20

यूपी के कुशीनगर में घर के बाहर पड़ी रहस्यमयी टॉफीयां खाने से 4 मासूमों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिये जाँच के आदेश– In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees

कुशीनगर: 
In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees- यूपी के कुशीनगर जनपद में घर के बाहर पढ़ी रहस्यमयी टॉफीयां खाने से 4 बच्चों की मौत होने का मामला प्रकाश आया है। एक साथ 4 बच्चों की मौतों से पूरे क्षेत्र में ग़म का माहौल व्याप्त है। इन मासूम मृतकों में 2 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं जिनकी आयू 2 वर्ष से 6 वर्ष बताई जा रही है।
वहीं मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि “दरवाज़े पर किसी ने यह टॉफियां फेंकी थी जिन्हें खाने के बाद उनके बच्चों ने दम तोड़ दिया।” 4 मृतकों में 3 बच्चे तो एक ही परिवार के हैं। In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा बनाम दिलीपनगर के लठुर टोला की मुखिया देवी बुधवार की सुबह घर के दरवाज़े के आगे झाड़ू लगा रही थी। झाडू लगाने के दौरान उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में 5 टॉफीयां और 9 रुपये मिले। उन्‍होंने उस में से 3 टॉफीयां अपने नाति‍यों को और एक टॉफी पड़ौस के एक बच्चे को दे दी। यें चारों मासूम बच्चे टॉफीयां खाने के बाद जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़े तो चारों बच्चे बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े। ( In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees)

बच्चों को आनन फ़ानन में ग्रामीणों ने ज़िला हस्पताल पहुँचाया जहाँ पर चिकित्सिकों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में 3 बच्चे सगे भाई बहन हैं। ग्रामीणों के अनुसार इन टॉफीयों के रैपर्स पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई है। जबकि बची एक टॉफी सुरक्षित रखी हुई है। पुलिस प्रशासन इस मामले की की जाँच में जुटा है। वहीं इस दुःखद हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के और मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं। (In Kushinagar 4 children have died after consuming suspected toffees)