Inauguration Of The New Parliament House: नये संसद भवन ‘National Vista’ का उद्घाटन पीएम को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिये: राहुल गाँधी

Inauguration Of The New Parliament House: नये संसद भवन ‘National Vista’ का उद्घाटन पीएम को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिये: राहुल गाँधी

 

 

नई दिल्ली: Inauguration Of The New Parliament House- पीएम नरेन्द्र मोदी 28 मई 2022 को नये संसद भवन ‘National Vista’ का लोकार्पण करेंगे। इस बात को लेकर देश में सियासत होने लगी है।Inauguration Of The New Parliament House

काँग्रेसी नेता राहुल गाँधी ने संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गाँधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिये, पीएम मोदी को नहीं।” (Inauguration Of The New Parliament House)

आपको बता दें कि संसद के नवनिर्मित भवन ‘National Vista’ को बहुत अच्छी गुणवत्ता के साथ एक रिकॉर्ड समय में जल्द तैयार किया गया है। यह एक 4 मंज़िला भवन है , जिसमें 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गयी है और जल्द ही इसका इसका उद्घाटन होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: अब नहीं होगी बीजेपी नेता की हिन्दू बेटी और मुस्लिम युवक की शादी.. हिन्दुत्वादियों के विरोध के बाद शादी हुई स्थगित

 

You may also like...