Income tax raid at Renu Mishra’s house In Kannauj-पीयूष जैन के बाद अब इत्र सप्लायर रानू मिश्रा के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा
कन्नौज: Income tax raid at Renu Mishra’s house In Kannauj- पीयूष जैन के बाद अब आयकर विभाग और DGGI (इंटेलिजेंस महानिदेशालय) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को को यूपी के कन्नौज में इत्र सप्लायर रानू मिश्रा के घर व कारखानों पर छापा मारा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रानू मिश्रा पान मसाला व नमकीन बनाने वाली कम्पनियों को इत्र की सप्लाई करती हैं। एक के बाद एक लगातार अचानक पड़ रहे छापों से कानन इत्र कारोबारी सकते में आ गए हैं। Income tax raid at Renu Mishra’s house In Kannauj
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग और DGGI की संयुक्त टीम ने रानू मिश्रा के घर को अन्दर से बन्द करके जाँच पड़ताल कर रही है। टीम ने इस सम्बंध में उनके मुनीम से भी पूछताछ की है और कुछ कागज़ात और रानू मिश्रा का लैपटॉप भी क़ब्ज़े में ले लिया है।
बता दें कि यूपी का कन्नौज ज़िला इत्र के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और संदीप मिश्रा उर्फ़ रानू मिश्रा भी कनौज के एक बड़े इत्र क़ारोबारियों में से एक है। जिनका क़ारोबार राजस्थान‚ मुम्बई और उड़ीसा तक फ़ैला हुआ है। (Income tax raid at Renu Mishra’s house In Kannauj)
ये भी पढ़ें- चोरों की ईमानदारी देखिये,चोरी का सामान पीड़ित को वापस कर माँगी माफ़ी