IND vs PAK Match Today: एशिया कप (Asia Cup 2022) में आज होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला
Asia Cup 2022: IND vs PAK Match Today-
एशिया कप में आज शाम भारत-पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा। यह एक ऐसा अवसर होगा जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 15-वीं बार टक्कर होने जा रही है। इस से पूर्व के मैचों के परिणाम देखें जायें तो अब तक हुए कुल 14 मुक़ाबलों में भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में विजय पायी है, जबकि एक मैच बेनतीज़ा रहा है।
बता दें कि Asia Cup-2022 की शुरुआत कल शनिवार 27 अगस्त से अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मैच से हुई। और आज शाम 7:30pm बजे भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। (IND vs PAK Match Today)
आज होने वाले मुक़ाबले में जहाँ रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध एक अच्छा आयाम देने का प्रयास करेंगे तो वहीं अपनी फ़ॉर्म से थोड़ा आउट चल रहे विराट कोहली के लिये अपनी फ़ॉर्म से उबरने के लिये आज एक बड़ा अवसर होगा। (IND vs PAK Match Today)
बात करें पाकिस्तान की तो बाबर आज़म जो आजकल अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के चलते दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके लिये भी यह मुक़ाबला बहुत महत्वपूर्ण है, अगर इस मैच में बाबर आज़म अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा बरक़रार रखते हैं तो यह मैच उनकी चमक को चार चाँद लगाने वाला साबित होगा। (IND vs PAK Match Today)