Indecent Act In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत होना हुआ आम बात, अब एक और हुई घिनौनी हरकत, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली मेट्रो को भेजा नोटिस

Indecent Act In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत होना हुआ आम बात, अब एक और हुई घिनौनी हरकत, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली मेट्रो को भेजा नोटिस

 

 

 

नई दिल्ली: Indecent Act In Delhi Metro- दिल्ली मेट्रो में एक युवक द्वारा सार्वजनिक तौर पर हस्तमै…करने का वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पुलिस नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही करने की बात कही थी। लेकिन पुलिस कुछ कर पाती इससे पहले एक और उससे बड़ी अश्लील हरकत हो गयी।Indecent Act In Delhi Metro

अब एक और वीडियो वायरल हो गयी, जो कि मेट्रो में हुई पहली अश्लील हरकत से भी बहुत बड़ी शर्मनाक हरकत है। जो अब वीडियो वायरल हुई है उसमें एक लड़का और एक जीन्स पहने लड़की मेट्रो ट्रेन में मुखमै..(ऑरल) हरकत करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो ट्रेन का ही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद एक युवक द्वारा मेट्रो में हस्तमै… की हरकत और अब उससे भी शर्मनाक हरकत।

इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त है और सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी अश्लील और शर्मनाक हरकतें तो पाश्चात्य संस्कृति वाले देशों में भी देखने को नहीं मिलती जैसी हमारे देश में देखने को मिल रहीं हैं। लोगों की माँग है ऐसी हरकतें करने वालों के विरुद्ध जितनी भी कड़ी कार्यवाही की जाये वह कम है।

यह भी पढ़ें- कक्षा में घुसककर छात्रों को तमंचा दिखाकर बंधक बनाने का प्रयास करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ़्तार Gunman Arrested In Malda School

You may also like...