Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra: राजस्थान: भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ में अश्लील डांस, टिकट लेने के लिये नेता लोग भीड़ जुटाने में महिला डांसरों का ले रहे सहारा
भरतपुर: Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra- राजस्थान के भरतपुर जनपद में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा चल रही है। यहाँ टिकट के दावेदारों को ‘परिवर्तन यात्रा’ में भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। इसके लिये टिकटों के दावेदार नेता लोग भीड़ जुटाने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
नेता लोग जहाँ परिवर्तन संकल्प यात्रा में भीड़ जुटाने के लिये भजन मंडलियों और रागनियों का कॉम्पिटिशन करा रहे हैं तो वहीं इस परिवर्तन संकल्प यात्रा में महिला डांसरों को बुलाकर अश्लील डांस तक करवा रहे हैं। (Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीजेपी की यह परिवर्तन संकल्प यात्रा भरतपुर की विधानसभाओं को कवर करेगी। अब टिकट के दावेदार नेताओंके पास अपना शक्ति प्रदर्शन का यह अच्छा मौक़ा है, जिसे नेता लोग अपने हाथ से गँवाना नहीं दे रहे हैं। (Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गुरुवार को बीजेपी की यह परिवर्तन संकल्प यात्रा डीग जनपद के कामां विधानसभा पहुँची, यात्रा के स्वागत के लिये कामां के अक्खरवाड़ी चौराहे पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ और यहाँ लोगों की भीड़ जुटाने के लिये एक महिला डांसर को बुलाया गया। (Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra)
यहाँ महिला डांसर ने हरयाणवी व बॉलीवुड गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। इस दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ता लोग महिला डांसर के साथ डांस ठुमके लगाते और डांसर पैसा लुटाते हुए दिखे। लेकिन जैसे ही परिवर्तन यात्रा कामां के निकट पहुँची तो डांस कार्यक्रम को बन्द करा दिया। (Indecent Dance In BJP Parivartan Yatra)
लेकिन अब बीजेपी नेता द्वारा कराये गये अश्लील डांस कार्यक्रम की चर्चा पूरे कामां में हो रही है। भरतपुर में बीजेपी से टिकट चाहने वाले दावेदार भी शक्ति प्रदर्शन में कम नहीं चाहते, ऐसे में उन्हें भी जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने के लिये जो भी करना पड़े वे कर रहे हैं।
(Courtesy-India Tv)
ये भी पढ़ें- मणिपुर में फ़िर से तनाव की स्तिथि की ख़बर, जनपद तेंगनौपाल में सुरक्षाबलों व हथियारबन्द भीड़ के बीच भीषण गोलीबारी