India 100 Medals In Asian Games: एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल्स जीतने पर प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा ‘हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है खिलाड़ियों ने

India 100 Medals In Asian Games: पीएम मोदी ने एथलीटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मैं अपने उन एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूँ, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है

 

नई दिल्ली:India 100 Medals In Asian Games- एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार 100 मेडल जीत लिए हैं. भारत को 25 गोल्ड 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी एथलीट्स को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है।India 100 Medals In Asian Games

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व नाम Twitter) पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा कि “एशियन गेम्स में भारत के लिये यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।… हर भारतवासी इस बात से रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि हम 100 मेडल्स की उपलब्धि तक पहुँच गये हैं।” (India 100 Medals In Asian Games)

पीएम मोदी ने एथलीटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मैं अपने उन एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूँ, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है।” पीएम मोदी ने कहा कि “इनके शानदार प्रदर्शन ने इतिहास रचने के साथ ही हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है।” (India 100 Medals In Asian Games)

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वे 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स में गये सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात भी करेंगे। आपको बताते हुए हमें भी गर्व महसूस हो रहा है कि आज भारत को कबड्डी में गोल्ड मेडल मिला है। इसके साथ भारत ने एशियन गेम्स मे पदकों का शतक जड़ दिया है। (India 100 Medals In Asian Games)
ये भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: इस किसान ने तो भाजपा के पोस्टर की ही निकाल दी हवा, अपना फोटो देखकर बोला…’यह झूठ है, न उसने कोई क़र्ज़ लिया और न ही उसकी ज़मीन नीलाम हुई’

Author: Farhad Pundir(Farmat)