India Canada Controversy Impact On Students: भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों से भारतीय छात्रों के परिजन आये टेंशन में, दोनों सरकारों से लगा रहें हैं गुहार कि समस्या का निकालें समाधान
भारत/कनाडा: India Canada Controversy Impact On Students- भारत और कनाडा के बीच खराब हुए रिश्तों की वजह से वो पेरेंट्स सबसे ज्यादा टेंशन में नजर आ रहे हैं, जिनके बच्चे कनाडा में पढ़ाई कर रहे हैं। इन पेरेंट्स ने दोनों ही देशों की सरकारों से गुजारिश की है।
कनाडा में पढ़ाई करने गये छात्रों के परिजनों की गुहार है कि भारत-कनाडा इस समस्या का समाधान जल्द निकालें। विदित हो कि कनाडा के पपीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक कैनेडियन सिख नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव स्तिथि पैदा ही गयी है। (India Canada Controversy Impact On Students)
जानकारी के अनुसार हरदीप सिंह निज्जर भारत से वर्ष 1996 में फ़र्ज़ी पासपोर्ट पर कनाडा चला गया था। और वहीं का नागरिक बनकर रहने लगा। जबकि भारत का आरोप है कि निज्जर वहाँ पर ख़ालिस्तानी गतिविधियों में शामिल था और वहाँ से भारत-विरोधी एजेंडा चला रहा था। (India Canada Controversy Impact On Students)
लेकिन इसी वर्ष जून माह में में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे शहर में एक गुरुद्वारे के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के अनुसार हरदीप सिंह निज्जर एक कैनेडियन धार्मिक नेता था, और कुछ भारतीय एजेंट्स ने उनकी हत्या कर दी थी। अब सच क्या है यह तो दिनों देशों की निष्पक्ष जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। (India Canada Controversy Impact On Students)
लेकिन भारत-कनाडा के बीच उपजे विवाद से कनाडा में पढ़ाई के लिये गये छात्रों के परिजन बहुत टेंशन में आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अमृतसर की रहने वाली महिला कुलदीप कौर की बेटियां कनाडा में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि “वह अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिन्तित है..(India Canada Controversy Impact On Students)
उन्हें डर है कि “कहीं उनके साथ कुछ अप्रिय घटना न हो जाये।” उनका कहना है कि “दोनों देशों की सरकारों को एक साथ मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिये। कुलदीप कौर के अनुसार उनकी बेटियां पिछले 4-5 वर्षों से कनाडा में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं।” (India Canada Controversy Impact On Students)
इसी प्रकार अमृतसर निवासी बलविन्दर की भी बेटी 7 माह पूर्व कनाडा पढ़ाई के लिये गयी हुई है। बलविन्दर कहते हैं कि “मीडिया में जो कनाडा और भारत के बीच तनाव की ख़बरें ल रही हैं इससे वे और उनकी बेटी काफ़ी टेंशन में हैं। उनकी बेटी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पा रही हैं।” (India Canada Controversy Impact On Students)
……स्रोत: ABP
ये भी पढ़ें- देखिये किस नेता को दी गयी 21 बुलडोज़रों की सलामी? यहाँ तो ढूंढे से भी नहीं मिल रहे हैं बुलडोज़र, क्या बिलडोज़र का हो गया राजनीतिक पेटेंट?