India Canada Controversy: कनाडा में हिन्दुओं को मिल रही ऑनलाइन धमकियों पर भी सख़्त हुआ सुरक्षा विभाग, कहा ‘यहाँ नफ़रत के लिये कोई जगह नहीं’

India Canada Controversy: कनाडा में हिन्दुओं को मिल रही ऑनलाइन धमकियों पर भी सख़्त हुआ सुरक्षा विभाग, कहा ‘यहाँ नफ़रत के लिये कोई जगह नहीं’

 

टोरंटो (PTI): India Canada Controversy- कनाडा में सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते काफ़ी बिगड़ चुके हैं। इसी बीच कनाडा में हिन्दुओं को ऑनलाइन देश छोड़ने की धमकियां मिलने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कनाडा का सुरक्षा विभाग सख़्त हो गया है।India Canada Controversy

कनाडा सुरक्षा विभाग का कहना है कि “कनाडा में आक्रामकता नफ़रत डराने और धमकाने अथवा डर पैदा करने जैसी गतिविधियों की कोई जगह नहीं है। वायरल हो रहे एक वीडियो पर कनाडा सुरक्षा विभाग ने कहा कि “किसी के प्रति घृणा, आक्रामकता या डराने-धमकाने जैसी गतिविधियों के लिये कनाडा में कोई जगह नहीं है। (India Canada Controversy)

कनाडा सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर कहा कि आक्रामकता, नफ़रत, डराने और धमकाने अथवा डर पैदा करने वाले कृत्यों का कनाडा में कोई स्थान नहीं है, यह मात्र हमें बाँटने का कार्य करते हैं। इसलिये हम सभी अपने कैनेडियन लोगों को एक दूसरे का सम्मान करने व क़ानून का पालन करने का आग्रह करते हैं।” (India Canada Controversy)
ये भी पढ़ें- यूपी के हापुड़ में किरयाना दुकानदार की आँखें निकाली और गर्दन काटकर की हत्या, घर के भीतर ही मिली रक्त रंजित लाश

Author: Farhad Pundir(Farmat)