India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat
Posted inPolitical / International

India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat: कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिक के निष्कासन के बाद अब भारत ने भी दिया कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में भारत छोड़ने का समय

India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat: कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिक के निष्कासन के बाद अब भारत ने भी दिया कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में भारत छोड़ने का समय

 

नई दिल्ली: India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat- कैनेडियन नागरिक व सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर हत्याकण्ड पर अब भारत और कनाडा के बीच तल्खियां पैदा हो गयी हैं।India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat

जहाँ कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता बता भारतीय राजनयिक को निष्काषित कर दिया है। तो वहीं अब कनाडा सरकार की जवाबी कार्यवाही में कनाडा के राजनयिक को भी भारत छोड़ने के लिये 5 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया है।

 

इस संबंध में भारत सरकार ने कहा है कि “यह कार्यवाही हमारे आन्तरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप व भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की चिन्ता को दर्शाती है। (India Gave Ultimatum To Canadian Diplomat)
ये भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो ने कनैडियन नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करते हुए भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित