India Latest Foreign Debt Figure: भारत हुआ 159 लाख करोड़ का ऋणी देश, भारत का प्रत्येक नागरिक अब हुआ इतने लाख रुपये का क़र्ज़
नई दिल्ली: India Latest Foreign Debt Figure- केंद्र सरकार के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. इससे देश का हर नागरिक कर्जदार होता जा रहा है. कर्ज का आलम यह है कि सरकार के टोटल ग्रॉस लोन में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे कर्ज का आंकड़ा 159 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
यदि क़र्ज़ बढ़ने का सिलसिला यूँ ही चलता रहा तो जल्द ही यह आँकड़ा बढ़कर 160 लाख करोड़ रुपये के भी पार कर सकता है। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार का कुल सकल क़र्ज़ में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इससे भारत सरकार के ऊपर क़र्ज़ बढ़कर 159.53 लाख करोड़ रुपये हो गया। (India Latest Foreign Debt Figure)
वहीं यदि हम देश की वर्तमान जनसंख्या 1 अरब 40 करोड़ मानते हैं, तो क़र्ज़ के इस आँकड़े के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक के ऊपर अभी 1.13.571 रुपये से अधिक का क़र्ज़ चढ़ चुका है। क़र्ज़ में बढ़ोतरी का यह आँकड़ा वित्त मन्त्रालय ने एक रिपोर्ट के ज़रिये पेश किया है। (India Latest Foreign Debt Figure)
मीडिया रिपोर्ट अनुसार मार्च के अन्तिम सप्ताह में केन्द्र सरकार के ऊपर कुल सकल क़र्ज़ 156.08 लाख करोड़ रुपये का था, लेकिन अप्रैल से जून-2023 की तिमाही आते-आते इसमें 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गयी है। पब्लिक जीईबीट मनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार की कुल सकल देनदारियां एक तिमाही पहले की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़ गयी। (India Latest Foreign Debt Figure)
आपको बता दें कि वित्त मन्त्रालय के बजट डिविज़न का पब्लिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ अप्रैल-जून- 2010-11 से ही नियमित रूप से लोन मनेजमेंट पर एक तिमाही रिपोर्ट जारी कर रहा है। मौजूदा फ़ाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में केन्द्र सरकार ने दिनांकित प्रतिभूतियों के जारी/ निपटान के ज़रिये 4.08 लाख करोड़ रुपये की ग्रॉस अमाउंट कलेक्ट की, जो एडजस्टमेंट के बाद 2.71 लाख करोड़ रुपये हुआ। (India Latest Foreign Debt Figure)
इसी प्रकार से अप्रैल-जून तिमाही में इश्यूज़ की वैट एवरेज यील्ड 7.13 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि जनवरी से मार्च की तिमाही में यह आँकड़ा 7.34 प्रतिशत था। (India Latest Foreign Debt Figure)
….स्रोत: tv9Hindi
ये भी पढ़ें- जब भैंस खा गयी सोने का मंगलसूत्र तो डॉक्टर ने भैंस के पेट का ऑपरेशन कर निकाला मंगलसूत्र, भैंस को लगे 65 टांके