INDIA To Be Renamed Bharat
Posted inBreaking News

INDIA To Be Renamed Bharat?: क्या मोदी सरकार ने I.N.D.I.A गठबंधन के विरोध स्वरूप भारत के दूसरे INDIA नाम को ख़त्म कर दिया? एक डॉक्यूमेंट से मचा बवाल

INDIA To Be Renamed Bharat?: क्या मोदी सरकार ने I.N.D.I.A गठबंधन के विरोध स्वरूप भारत के दूसरे INDIA नाम को ख़त्म कर दिया? एक डॉक्यूमेंट से मचा बवाल

 

नई दिल्ली: INDIA To Be Renamed Bharat- अब देश में INDIA और भारत नाम पर राजनीतिक बवाल मच गया है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार कहा जा रहा है कि ‘G20’ सम्मेलन के ठीक बाद केन्द्र की मोदी सरकार संसद के विशेष सत्र में देश के लिये अंग्रेज़ी में प्रयोग होने वाले INDIA नाम को समाप्त करने जा रही है।INDIA To Be Renamed Bharat

इसके बाद हमारे देश का नाम सार्वजनिक व सार्वभौमिक रूप से मात्र ‘भारत’ ही रहेगा। और INDIA शब्द बीते ज़माने की बात बनकर रह जायेगी। लेकिन अभी सिर्फ़ अटकलें ही जो लगायी जा रही हैं। वह भी इसलिये कि जब से भारत में I.N.D.I.A नाम से विपक्षी गठबंधन बना है तब से I.N.D.I.A और INDIA नामों को लेकर राजनीतिक समर से छिड़ा हुआ। (INDIA To Be Renamed Bharat?)

लेकिम अब एक ख़बर ऐसी आयी है जिसे देखकर लगता है कि शायद केन्द्र की मोदी सरकार ने INDIA शब्द का प्रयोग अभी से करना बन्द कर दिया है। क्योंकि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितम्बर को G20 डिनर के लिये जो निमन्त्रण पत्र भेजा है उसमें President of INDIA की बजाये President of BHARAT लिखा है। (INDIA To Be Renamed Bharat?)

जबकि आज तक इसके लिये सामान्य तौर पर ‘President Of INDIA ही लिखा जाता आ रहा था। बता दें कि इस निमन्त्रण पत्र की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसे एक मन्त्री को भेजा गया है। और इस पर ‘President Of INDIA’ की बजाये ‘President Of BHARAT’ लिखा हुआ है। (INDIA To Be Renamed Bharat?)

बता दें कि हाल ही में 1 सितम्बर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘INDIA’ के स्थान पर ‘भारत’ का ही प्रयोग किया जाना चाहिये।” उन्होंने कहा था कि “भारत नाम प्राचीन काल से ही चला आ रहा है, और इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिये, क्योंकि भाषा कोई भी हो लेकिन नाम तो एक ही रहता है।” (INDIA To Be Renamed Bharat?)

इसके बाद अब देश के नाम INDIA और BHARAT नाम भी राजनीतिक बहस शुरु जो चुकी है। जहाँ भाजपा नेता इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते दिखायी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर काँग्रेस देश के INDIA नाम को समाप्त किये जाने की अटकलों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते दिख रहे हैं। (INDIA To Be Renamed Bharat?)

राष्ट्रपति भवन द्वारा द्वारा जारी किये गये भोज निमन्त्रण पत्र की बात करते हुए काँग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ‘X’ सोशल पर लिखा कि “तो ये ख़बर वाक़ई सच है कि राष्ट्रपति भवन ने 9 सितम्बर को G20 रात्रि भोज के लिये ‘इंडिया के राष्ट्रपति के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ (President Of BHARAT) के नाम पर निमन्त्रण भेजा है?” [समाचार स्रोत: The Lallan Top]
ये भी पढ़ें- NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों में NIA की छापेमारी, नक्सलियों को फंडिंग करने के संबंध में ली जा रही है तलाशी