Indian-American abused in California: कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति द्वारा भारतीय-अमेरिकी पर थूकने और उसे डर्टी हिन्दू, घिनौना कुत्ता कहे जाने का वीडियो हुआ वायरल

Indian-American abused in California: कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति द्वारा भारतीय-अमेरिकी पर थूकने और उसे डर्टी हिन्दू, घिनौना कुत्ता कहे जाने का वीडियो हुआ वायरल

कैलिफोर्निया: Indian-American abused in California- कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति द्वारा एक भारतीय-अमेरिकी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का वायरल वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में किसी रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति द्वारा एक भारतीय-अमेरिकी को मूत्र में स्नान करने वाला, डर्टी हिन्दू, घिनौना कुत्ता जैसे बोल बोलते हुए और उसके ऊपर थूकते हुए देखा जा रहा है। जबकि इससे पूर्व टेक्सास शहर में भी एक महिला द्वारा 4 महिलाओं के साथ नस्लभेदी दुर्व्यवहार करने का वीडियो सामने आया था। जिसमे महिला भारतीयों से नफ़रत करने की बात कही थी।

कैलिफोर्निया में हाल ही में हुई इस घटना को अन्जाम देने वाले व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय तेजिन्दर के रूप में हुई है। जो कि स्वयं भी एक भारतीय-अमेरिकी है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरल वीडियो के आधार पर फ्रेमोंट पुलिस का कहना है कि “घटना के आरोपी पर नागरिक अधिकारों के उल्लंघन, ज़बानी हमले व अपमानजनक भाषा से शान्ति भंग करने के लिये घृणा अपराध का आरोप लगाया गया है। (Indian-American abused in California)

बता दें कि यह घटना विगत 21 अगस्त-2022 को टैको बेल में उस समय हुई जब एक कृष्णन जयरामन नाम का व्यक्ति रेस्टोरेंट में कुछ ऑर्डर लेने गये। वायरल हो रही वीडियो में आरोपी व्यक्ति कहता दिख रहा है कि- “तुम एक हिन्दू हो, जो गोमूत्र से स्नान करते हो, तुम डर्टी हिन्दू हो, घिनौने कुत्ते हो। आरोपी व्यक्ति जयरामन पर 2 बार थूकता भी है..।” देखिये यह वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रमुख सीन वाशिंगटन ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए अपने बयान में कहा कि “हम ऐसी घृणा की घटनाओं के अपराधों को बड़ी गम्भीरता पूर्वक से लेते हैं। हम अपने समुदाय से पारस्परिक सम्मान का व्यवहार करने का आग्रह करते हैं, और इस प्रकार की घटनाओं पर तुरन्त संज्ञान लेने के लिये प्रतिबद्ध हसीं।” (Indian-American abused in California)

यह भी पढ़ें- लिंगायत सन्त शिवमूर्ति मुरुगा पहुँचे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में,नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण करने का है आरोपLingayat Saint Shivamurthi Arrested

You may also like...