Indian Deaf Person Reaches Pakistan: सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान पहुँच गया भारतीय मूक-बधिर व्यक्ति, हाथ पर बने ‘ॐ’ के टैटू से हुई पहचान, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी जाँच में जुटी
Indian Deaf Person Reaches Pakistan: भारत का एक मूक बधिर व्यक्ति अचानक सतलुज नदी में बहकर पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहुँच गया है। जब पाकिस्तान के कसूर ज़िले के गंडा सिंह वाला स्थान के निकट इस व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया तो मूक बधिर होने के कारण अपने बारे में कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है।
लेकिन इसके एक हाथ पर बने ‘ॐ’ टैटू से इसके भारतीय होने की पहचान हुई है। अब व्यक्ति के मूक बधिर होने के चलते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जाँच और पूछताछ में पसीने छोटे हुए कि आख़िर इसके बारे में अधिक जानकारी कैसे जुटायी जाये?
दरअसल इन दिनों उत्तर पश्चिम भारत और पाकिस्तान में बाढ़ का प्रकोप जारी है। इसी बीच पंजाब का यह व्यक्ति बाढ़ में सतलुज नदी की धार में बहकर पाकिस्तान पहुँच गया। जब कसूर ज़िले में इस व्यक्ति को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया तो उससे उसका नाम और पता पूछा गया। लेकिन मूक बधिर होने के कारण वह कुछ भी बताने में अक्षम निकला।
मीडिया रिपोर्ट्स में रेस्क्यू करने वाले पाकिस्तानी प्रवक्ता के हवाले से बताया जा रहा है कि विगत 26 जुलाई को सतलुज नदी की बाढ़ के पानी में बहकर आया व्यक्ति भारतीय है, जो कि मूक बधिर है, और इसकी आयु लगभग 50 साल है। यह सिर्फ़ सांकेतिक भाषा के अलावा और कोई बात न सुन सकता है और न ही कुछ बता सकता है।
इसकी भारतीय होने की पहचान भी इसके हाथ में बने (ॐ) टैटू से हुई है। इस व्यक्ति को पाकिस्तानी रेस्क्यू टीम ने 25 जुलाई को लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर दूर पंजाब प्रान्त के कसूर ज़िले के गंडा सिंह वाला के पास सतलुज नदी से किया था। हालाँकि फ़िर भी इस व्यक्ति को मेडिकल कराने के बाद ख़ुफिया एजेंसी को सौंप दिया गया है।
पाकिस्तान के अख़बार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार यह व्यक्ति भारत के हिन्दू समुदाय से सम्बन्ध रखता है, क्योंकि इस व्यक्ति ने अपने दाहिने हाथ पर हिन्दी भाषा में एक टैटू गुदवाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- 5 साल पहले भी भारत से एक और अंजू ‘किरण बाला’ 3 बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गयी थी और धर्म बदलकर पाकिस्तानी से कर लिया था निकाह