Indian family murdered in California- कैलिफॉर्निया में भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की किडनैपिंग के बाद हत्या, इस परिवार का सोमवार को किसी ने किडनैप कर लिया था
कैलिफोर्निया: Indian family murdered in California- अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक भारतीय मूल के परिवार के 4 सदस्यों की किडनैपिंग करने के बाद हत्या कर दी गयी है। मरने वालों में एक 8 माह की मासूम बच्ची भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस परिवार को सोमवार को किडनैप किया गया था। जिनकी तलाश जारी थी।
अब किडनैपिंग का शिकार हुए भारतीय मूल के परिवार के चारों सदस्य मृत पाये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस परिवार के चारों सदस्यों को कैलिफोर्निया के मर्स्ड काउंटी से किडनैपप कर लिया गया था। लेकिन काफ़ी खोजबीन के बाद भी इन लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। लेकिन अब दो दिन बाद किडनैप हुए इस परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद हुए हैं।
स्थानीय मीडिया अनुसार कैलिफॉर्निया प्रशासन ने भारतीय मूल के परिवार के चारों सदस्यों की की मौत की पुष्टि की है। इस मामले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। हालांकि शुरुआत में यह मामला सिर्फ़ किडनैपिंग का ही लग रहा था, लेकिन अब शव मिलने के बाद इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। (Indian family murdered in California)
इस घटना के बाद कैलिफोर्निया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस मामले में जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे एक सर्विलांस वीडियो में मारे गये परिवार को ज़बरदस्ती एक ट्रक में धकेलता हुआ देखा गया है।(Indian family murdered in California)
मरने वालों में जसदीप सिंह, पत्नी जसलीन कौर, इनकी 8 माह की बच्ची और बच्ची के चाचा अमनदीप सिंह हैं। यें लोग सोमवार से ही लापता चल रहे थे। इस मामले में कैलिफोर्निया पुलिस का कहना है कि, हिरासत में लिया व्यक्ति अकेला ही दोषी नहीं बल्कि इसके साथ इस घटना में और व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने घटना का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में जसदीप सिंह और अमनदीप सिंह के हाथ बँधे दिख रहे हैं, और उन्हें हथियारों के बल पर एक ट्रक में धकेला जा रहा है। (Indian family murdered in California)
यह भी पढ़ें- मैक्सिको में बन्दूकधारियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर 18 लोगों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में मेयर और पुलिस अधिकारी भी शामिल