Indian Flag Lowered From India House In UK: ब्रिटेन में ख़ालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग भवन के बाहर लगा भारतीय तिरंगा झण्डा उतारा, भारत सरकार ने जतायी नाराज़गी

Indian Flag Lowered From India House In UK: ब्रिटेन में ख़ालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग भवन के बाहर लगा भारतीय तिरंगा झण्डा उतारा, भारत सरकार ने जतायी नाराज़गी

 

 

ब्रिटेन: Indian Flag Lowered From India House In UK- ब्रिटेन में ख़ालिस्तानी समर्थकों द्वारा पंजाब में अमृतपाल सिंह के समर्थकों की गिरफ़्तारी के विरोध स्वरूप भारतीय उच्चायोग भवन के बाहर लगा भारतीय तिरंगा झण्डा उतार दिया गया है। इससे पहले भारतीय उच्चायोग के बाहर ख़ालिस्तानी समर्थकों की भीड़ ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में ख़ूब नारेबाज़ी की।Indian Flag Lowered From India House In UK

इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं। जिनमें देखा जा सकता है, कि कुछ ख़ालिस्तान समर्थक उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान एक एक समर्थक़ उच्चायोग की दीवार कूदकर तिरंगा झण्डा उतार देता है। लेकिन तभी भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी तिरंगे को ख़ालिस्तानी समर्थकों से छीन लेते हैं। (Indian Flag Lowered From India House In UK)

इधर इस घटना को लेकर भारत सरकार ने नाराज़गी जताते हुए ब्रिटेन के राजनयिक को तलब कर स्पष्टीकरण माँगा है, कि वहाँ भारतीय उच्चायोग को सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी? और कैसे प्रदर्शनकारियों को क्यों उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई? (Indian Flag Lowered From India House In UK)

इस घटना पर भारत सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता भारत को कतई स्वीकार नहीं।
इधर घटना के सम्बंध में भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी इस घटना की निन्दा की है। (Indian Flag Lowered From India House In UK)

ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैं भारतीय उच्चायोग के लोगों व परिसर ब्रिटेन में भारत भवन) पर हुई अपमानजनक घटना की निन्दा करता हूँ। और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।” (Indian Flag Lowered From India House In UK)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: कोर्ट मैरिज करने के बाद 1300 किलोमीटर दूर ससुराल जाते समय दुल्हन बीच में ही शादी तोड़कर घर वापस आ गयी, कहा बहुत दूर है ससुरालMarriage Broken In 7 Hours

You may also like...