Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah: शारजाह में एक भारतीय बच्ची की 17-वीं मन्ज़िल से गिरकर हुई मौत, शव को भारत भेज दिया गया है
Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah: शारजाह में एक भारतीय बच्ची की 17-वीं मन्ज़िल से गिरकर हुई मौत, शव को भारत भेज दिया गया है
दुबई: Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah- शारजाह के अल नाहदा इलाके में अपने आवासीय भवन की 17वीं मंजिल से गिरने के से केरल की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
ख़लीज़ टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद पुलिस तुरन्त मौक़े पर पहुँची लेकिन लड़की को बचाया नहीं जा सका है। घटना के कुछ समय पूर्व ही लड़की स्कूल से घर लौटी थी। बताया जा रहा है कि लड़की की माँ उसी स्कूल में टीचर है जिसमें बच्ची पढ़ती थी, जबकि बच्ची के पिता भारत में ही रहते हैं। (Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah)
शारजाह के अल-क़ासिमिया हॉस्पिटल द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि “बच्चे की मौत सिर में अधिक चोट लगने की वजह से हुई है।” घटना के संबंध में वहाँ के एक सामाजिक कार्यकर्ता अशरफ वदनप्पिल्ली ने ख़लीज़ टाइम्स को बताया कि “बच्चे के शव को उनके देश भारत दिया गया है।” उन्होंने बताया कि “हमें सभी आवश्यक दस्तावेज़ मिल गये हैं और शव को दफ़नाने के लिये भारत भेज दिया गया है। (Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah)
गत वर्ष संयुक्त अरब अमीरात ने 10 दिसम्बर को दुबई में अल बुस्टन केन्द्र के पास परिवार के अपॉर्टमेंट की 9 वीं बिल्डिंग से एक छोटी सी खिड़की से गिरकर भी एक 5 वर्षीय भारतीय बच्ची की मौत हो गई थी।
नवम्बर 2022 में शारजाह के अल-ताअवुन इलाक़े में एक बिल्डिंग की 14-वीं मंज़िल से गिरने के बाद एशियाई मूल के 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयीथी। इससे पहले शारजाह में ही किंग फ़ैसल स्ट्रीट स्थित एक रिहायशी टावर की 32-वीं मंज़िल से गिरकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। (Indian Girl Dies Due To Falling 17th Building In Sharjah)
(आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- जब महिला के खाते में आये अचानक 55 करोड़ रुपये,खरीद लिया बड़ा बंगला और गाड़ी लेकिन…