पाकिस्तान में तक़नीक़ी ख़राबी से गिरा भारत का मिसाइल,भारत सरकार ने जताया खेद-Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault
नई दिल्ली:
Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault- पाकिस्तान की ओर से 9 मार्च को भारत पर उसके एयरस्पेस के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया गया है कि पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अन्दर भारत की ओर से ऑब्जेक्ट खानेवाल ज़िले में भारत का मिसाइल गिरने की घटना हुई है। इसके जवाब में भारत सरकार की ओर से अपने स्पष्टीकरण में ज़ोर देकर कहा गया कि “तक़नीक़ी ख़राबी के कारण 9 मार्च को एक मिसाइल फ़ायर हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।” (Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault )
अपने स्पष्टीकरण में भारत सरकार ने कहा कि “9 मार्च को एक रूटीन मेंटेनेंस के दौरान तक़नीक़ी ख़राबी के कारण एक मिसाइल फ़ायर हो गई थी.. भारत सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दे दिये हैं। भारत सरकार के अनुसार वह मिसाइल तक़नीक़ी की वजह से फ़ायर होकर पाकिस्तान के क्षेत्र में जा गिरी थी लेकिन इस में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई है। अब जिस विवाद को भारत सरकार ने एक ग़लती क़रार दिया है वहीं पाकिस्तान में इस घटना को लेकर ज़बरदस्त बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान की सरकार से लेकर पाक मीडिया तक भारत की इस तक़नीक़ी ख़राबी से हुई ग़लती की घटना को भारत की ओर से एयरस्पेस के उल्लंघन का पुरज़ोर आरोप दिखाया रहा है। (Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault )
पाकिस्तान के अख़बार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के इस घटना पर विदेश मंत्री ने कहा है कि “भारत को इस के लिए ज़िम्मेदारी लेनी ही होगी.. भारत को इस के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना ही चाहिये। इस घटना पर भारत के स्पष्टीकरण के बाद ही हम अपना अगला क़दम उठायेंगे।” लेकिन अब भारत की ओर से स्पष्टीकरण दे दिया गया है परन्तु पाकिस्तान की ओर से अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं नहीं आयी है। (Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault )
उधर पाकिस्तान के मेजर जनरल बाबर इफ़्तिख़ार ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “शाम 6.43 बजे पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के ‘एअर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर’ द्वारा भारत के वायु क्षेत्र से एक तेज़ गति से उड़ने वाले ऑब्जेक्ट को देखा गया जो क़रीब 7 मिनट बाद वह ऑब्जेक्ट चन्नू के पास गिर गया।” (Indian missile dropped in Pakistan due to technical fault )
यह भी पढ़ें- चोर ने करोड़ों रुपए लूटने के बाद मन्दिर में भगवान को ख़ुश करने के लिये चढ़ाया मोटी रक़म का चढ़ावा