Indian-Origin Man Gets Life Sentence: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रक़ैद की सज़ा, डोरबेल बजाकर भाग रहे 3 किशोरों की हत्या करने मामला
कैलिफोर्निया: Indian-Origin Man Gets Life Sentence- कैलिफोर्निया में डोरबेल प्रैंक से ग़ुस्साये भारतीय मूल के 45 वर्षीय व्यक्ति अनुराग चन्द्र को एक साथ 3 किशोरों की हत्या करने के मामले में कोर्ट द्वारा पैरोल की सम्भावना के बिना उम्रक़ैद की सज़ा सुनायी गयी है।
बताया जा रहा है कि इन किशोरों ने वर्ष 2020 में भारतीय मूल के व्यक्ति की डोरबेल बजाकर उसे परेशान किया था। जिसके बाद व्यक्ति ने तीनों किशोरों की गाड़ी का पीछा किया तेज़ रफ़्तार की कार से किशोरों की कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीन किशोरों की मृत्यु हो गयी थी। (Indian-Origin Man Gets Life Sentence)
जिला अटॉर्नी कार्यालय की 14 जुलाई की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच से पता चला कि अनुराग चन्द्र ने जानबूझकर अपनी कार किशोरों के वाहन से टकरा दी थी। यह घातक दुर्घटना 19 जनवरी, 2020 की रात टेमेस्कल कैन्यन रोड पर हुई। अटॉर्नी के अनुसार लड़के सो रहे थे, अचानक से इन दोस्तों में एक ने डोरबेल डिच करने का चैलेंज दिया। (Indian-Origin Man Gets Life Sentence)
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल की जांच के अनुसार प्रैंक करने के लिए सभी दोस्त पास के एक घर में गये जो अनुराग चन्द्र का घर निकला। इस दौरान पहले एक लड़के ने मोडजेस्का समिट रोड पर अनुराग के घर की घंटी बजायी और वापस अपनी कार की ओर भागा। अनुराग चन्द्र ने अपनी कार से लड़कों की गाड़ी का पीछा किया। (Indian-Origin Man Gets Life Sentence)
लड़कों ने भागने के लिये यू-टर्न भी लिया लेकिन अनुराग चन्द्र लगातार पीछा करते रहे। स्क्वॉ माउंटेन रोड के पास पहुंचते ही चंद्रा ने अपनी गाड़ी की स्पीड 150 किलोमीटर स्पीड से प्रियस कार को पीछे से टक्कर मार दी। किशोरों की कार सड़क से नीचे जाकर पेड़ से जा टकराई जिसमें 3 लड़कों की मौत हो गयी थी, जबकि अन्य 3 किशोर घायल हो गये। (Indian-Origin Man Gets Life Sentence)
अनुराग चन्द्र इस घटना की सूचना पुलिस को दिये बिना ही दुर्घटनास्थल से घर लौट आया। डेनियल हॉकिन्स, जैकब इवास्कु व ड्रेक रुइज़ जिनकी आयु लगभग 16 साल थी, तीनों की मौत हो गयी थी, जबकि कार का 18 वर्षीय ड्राइवर लड़के व उसके 13 और 14 वर्षीय 2 साथी बुरी तरह से घायल हो गये थे।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी हुए गिरफ़्तार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उगले कई चौकाने वाले राज़