Indian Origin Woman Jailed In Britain: ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को कुरियर के रूप में ड्रग्स और नक़दी पहुँचाने के आरोप में भेजा गया जेल

Indian Origin Woman Jailed In Britain: ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को कुरियर के रूप में ड्रग्स और नक़दी पहुँचाने के आरोप में भेजा गया जेल

 

 

लन्दन: Indian Origin Woman Jailed In Britain- लंदन की एक 41 वर्षीय भारतीय मूल की महिला को बकिंघमशायर स्थित एक संगठित अपराध समूह के लिये ड्रग्स और नक़दी की कूरियर के रूप में कार्य करने के लिये 4 वर्षों से ज़्यादा समय की जेल की सज़ा सुनायी है।Indian Origin Woman Jailed In Britain

साउथ ईस्ट रीजनल ऑर्गनाइज्ड क्राइम यूनिट (एसईआरओसीयू) की जांच के बाद लंदन के पॉकलिंगटन क्लोज की मनदीप कौर को जून 2020 में नकद 50 हज़ार पाउण्ड के साथ अरेस्ट किया गया था। (Indian Origin Woman Jailed In Britain)

आयलेसबरी क्राउन कोर्ट में दो सप्ताह की सुनवायी के बाद विगत सप्ताह ज्यूरी ने बहुमत से उसे क्लास A ड्रग्स की आपूर्ति करने की साजिश का अपराधी माना गया था। इसके अतिरिक्त ज्यूरी ने सर्वसम्मति से उसे आपराधिक सम्पत्ति रखने की साजिश का भी दोषी पाया था। (Indian Origin Woman Jailed In Britain)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भारतीय मूल की 41 वर्षीय महिला पर आरोप था कि, उसने अपनी अरेस्टिंग से 3 दिन पूर्व ही एक किलोग्राम कोकीन की डिलीवरी की थी। उक्त महिला ने एक आपराधिक समूह के लिये कई यात्रायें भी की थीं।

यह भी पढ़ें- AAP का आरोप: मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिये ले गयी पुलिसPolice Misbehavior With Manish Sisodia

Author: Farhad Pundir(Farmat)