Indian Punjabi Youth Dies In Canada: कनाडा में वर्क परमिट वीज़ा पर गये पंजाब के युवक की सड़क हादसे में मौत, पटियाला के गाँव शेलवाला निवासी था युवक

Indian Punjabi Youth Dies In Canada: जसपाल सिंह ने ने बताया कि “उनका बेटा तरविन्दर सिंह लगभग 13 माह पूर्व वर्क वीज़ा पर कनाडा गया हुआ था

 

पटियाला: Indian Punjabi Youth Dies In Canada- पंजाब के पटियाला से कनाडा में वर्क वीज़ा पर गये युवक की एक सदक हादसे में मौत हो गयी। यह दुर्घटना कनाडा के ब्रैम्पटन सिटी में हुई, जहाँ वर्तमान में युवक कामकाज के लिये गया हुआ था।Indian Punjabi Youth Dies In Canada

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक युवक तरविन्दर सिंह पंजाब के पटियाला जनपद के शेलवाला गाँव का निवासी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक युवक के पिता जसपाल सिंह ने ने बताया कि “उनका बेटा तरविन्दर सिंह लगभग 13 माह पूर्व वर्क वीज़ा पर कनाडा गया हुआ था।” (Indian Punjabi Youth Dies In Canada)

जब वह शुक्रवार को अपने काम से घर वापस लौट रहा था तो रेड लाइट पर उसकी कार को पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, और ट्रक उसकी कार पर पलट गया। इस दुर्घटना में युवक तरविन्दर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। (Indian Punjabi Youth Dies In Canada)

बताया जा रहा है कि युवक तरविन्दर सिंह का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था। और वह अपनी पत्नी के आधार पर ही ओपन वर्क परमिट पर कनाडा गया हुआ था। फ़िलहाल परिजनों और ग्रामीणों ने पंजाब सरकार से युवक की बॉडी को भारत लाने की गुहार लगायी है। (Indian Punjabi Youth Dies In Canada)

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल को जेल, ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ के 5 साल पुराने एक मामले में हुई सज़ा

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)