Press "Enter" to skip to content

Indian Youth Sentenced For Rape In Britain: भारतीय लड़के ने ब्रिटेन को अपना देश समझ कर दिया ऐसा काण्ड कि 7 सालों के लिये पहुँचा जेल, CCTV फुटेज से पकड़ में आया आरोपी

Last updated on 2023-07-20

Indian Youth Sentenced For Rape In Britain : भारतीय लड़के ने ब्रिटेन को अपना देश समझ कर दिया ऐसा काण्ड कि 7 सालों के लिये पहुँचा जेल, CCTV फुटेज से पकड़ में आया आरोपी

 

 

 

लन्दन: Indian Youth Sentenced For Rape In Britain- एक ख़बर भारत से बाहर भारतीयों को शर्मशार कर देने वाली। ब्रिटेन में एक 20 वर्षीय भारतीय छात्र ने ऐसा अपराध कर दिया जो भारत में तो आम बात हो सकती है, लेकिन विदेशों में नहीं। दरअसल भारतीय युवक पर इल्ज़ाम है ब्रिटेन की एक अचेत महिला को उठाकर बलात्कार करने का।Indian Youth Sentenced For Rape In Britain

मीडिया रिपोर्ट्स में ब्रिटेन पुलिस के हवाले से हवाले से बताया जा रहा है कि गत वर्ष जून 2022 में एक भारतीय युवक ने एक अचेत महिला को रेप करने के मक़सद से उठाया और उसे अपने घर पर ले जाकर रेप किया। युवक की यह हरकत CCTV में क़ैद हो गयी। और इस भारतीय युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। (Indian Youth Sentenced For Rape In Britain)

साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जब घटना का CCTV फुटेज मिला तो उसमें पाया गया कि प्रीत विकल नाम के भारतीय युवक को किंग एडवर्ड 7 एवेन्यू में नॉर्थ रोड के किनारे नशे में अचेत एक महिला को अपनी बाहों भरकर कंधे पर ले जाते हुए देखा गया। इसके बाद युवक पीड़िता को नॉर्थ रोड क्षेत्र में एक घर में ले गया, और फ़िर 4 जून को उसके साथ बलात्कार किया। (Indian Youth Sentenced For Rape In Britain)

बताया जा रहा है कि उक्त महिला 3 जून 2022 को सिटी में अपने कुछ दोस्तों के साथ नाइट आउट के लिये आई थी, और वह नशे की हालत में अपने दोस्तों से बिछड़ गयी थी।CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ़्तार होने के भारतीय युवक ने अपराध स्वीकार कर लिया है, और अब उसे 6 वर्ष और 9 महीने की सज़ा सुनायी गयी है। (Indian Youth Sentenced For Rape In Britain)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड का कहना है कि “भारतीय युवक प्रीत विकल ने नशे में धुत एक युवती को कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया जो कि नशे की हालत में अपने बाक़ी दोस्तों से बिछड़ गयी थी।
[स्रोत: आईएएनएस]
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप, बलिया सिविल हॉस्पिटल में मात्र 72 घण्टों के भीतर हुई 54 लोगों की मौत, पिछले 2 दिनों में ही हुई 34 लोगों की मौत