Indonesia Earthquake Devastation Update: इंडोनेशिया में आये ज़बरदस्त भूकम्प में अब तक 271 लोगों की हुई मौत, 3 दिन बाद मलबे में मिला ज़िन्दा बच्चा

Indonesia Earthquake Devastation Update: इंडोनेशिया में आये ज़बरदस्त भूकम्प में अब तक 271 लोगों की हुई मौत, 3 दिन बाद मलबे में मिला ज़िन्दा बच्चा

 

सियांजुर: Indonesia Earthquake Devastation Update- इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में आये भयानक भूकम्प के बाद अब मृतकों की संख्या 271 तक पहुँच गयी है, जबकि अभी भी 40 लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिये अधिक संख्या में बचाव कर्मियों तथा स्वयंसेवियों की तैनाती की गयी है।Indonesia Earthquake Devastation Update

प्राकृतिक आपदा में घायल बहुत से लोगों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं बचाव अभियान के दौरान बचाव कर्मियों ने सिआनजुर में एक घर के मलबे से घटना के 3 दिन बाद 6 वर्षीय एक बच्चे को ज़िन्दा बाहर निकाला है। (Indonesia Earthquake Devastation Update)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार भूकम्प के कारण ढहे एक मकान से बचाव कर्मियों ने अज़्का मौलाना मलिक नाम के एक 6 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला है, जो कि 2 दिनों से मलबे के नीचे एक गड्ढे में फंसा हुआ था। यह बच्चा अपनी मृत दादी के शव के पास जीवित पाया गया। (Indonesia Earthquake Devastation Update)Indonesia Earthquake Devastation Update

हाल ही में इंडोनेशिया के जावा डीप पर आये 5.6 तीव्रता वाले भूकम्प में सैकड़ों लोगों की मौत होने के अलावा 2000 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। हालाँकि अभी मृतकों की संख्या और अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। (Indonesia Earthquake Devastation Update)

लापता लोगों की तलाश के लिये सर्च अभियान में सेना के 12000 जवानों को लगाया गया है। सर्च अभियान में अब तक पुलिस बल, बचाव एजेंसी और स्वयं सेवियों के 2000 से अधिक संयुक्त टीमों को तैनात किया किया है। (Indonesia Earthquake Devastation Update)
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘मुख्य चुनाव आयुक्त ऐसा होना चाहिये जो प्रधानमन्त्री के विरुद्ध भी कार्यवाही कर सकेSupreme Court's Comment Regarding CEC

You may also like...