Indonesia Football Field Violence: इंडोनेशिया में फुटबॉल के मैदान में खेल के दौरान हुई हिंसा में 127 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
Indonesia Football Field Violence: इंडोनेशिया में फुटबॉल के मैदान में खेल के दौरान हुई हिंसा में 127 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
इंडोनेशिया: Indonesia Football Field Violence- एक बुरी ख़बर इंडोनेशिया से जहाँ एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 127 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यहाँ एक टीम के मैच हारने के बाद फुटबॉल मैदान देखते ही देखते जंग के मैदान में बदल गया।
न्यूज़ एजेंसी AFP ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि यें मौते तब हुई जब मैच हारने वाली टीम के नाराज़ फैन्स की भीड़ ने पूर्वी जावा में फुटबॉल मैदान में पहुँचकर हिंसात्मक घटना को अन्जाम दिया। इस हिंसा में मारे गये 127 लोगों में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। (Indonesia Football Field Violence)
AFP न्यूज़ एजेंसी ने पूर्वी जावा के पुलिस चीफ़ निको अफिंटा के हवाले से बताया है कि इस फुटबॉल स्टेडियम में हुई हिंसा में मैदान पर 34 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य लोगों की मौतें हस्पताल में उपचार के दौरान हुई हैं। (Indonesia Football Field Violence)
The deaths occurred when angry fans invaded a football pitch after a match in East Java. Two of the dead were police. Thirty-four people died inside the stadium and the rest died in hospital, reports AFP News Agency citing East Java police chief Nico Afinta
— ANI (@ANI) October 2, 2022
आपको बता दें कि इंडोनेशिया में पेरसेबय सुराबाया (Persebaya Surabaya) ने अरेमा एफसी (Arema FC) ने फुटबॉल मैच 3 के मुक़ाबले 2 से जीत लिया, जिसके बाद टीम अरेमा एफसी (Arema FC) के हज़ारों फैन्स फुटबॉल मैदान में घुस गये और खूनी तांडव शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें- कानपुर के घाटमपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से 25 की मौत और कई लोग गम्भीर