इन्दौर के अनमोल माथुर ने दुनिया की सबसे बड़ी Bubble Wrap Painting बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम-Indore Artist Anmol Mathur
इन्दौर:
मध्य प्रदेश के इन्दौर के कलाकार अनमोल माथुर के हुनर की गूँज इन दिनों सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है। दरअसल अनमोल माथुर द्वारा बनाई गई यें जो कलाकृतियां जो आप देख रहे हैं इन में एक कलाकृति ऐसी है जिसे अनमोल माथुर ने लगभग 6 महीनों की कड़ी मेहनत और लगन से लन्दन में अनगिनत बुलबुलों से बनाई है। इस अद्भुत कलाकृति को मार्च- 2020 में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स (Guinnes Book Of Records) में चौथी विश्व की सबसे बड़ी ‘बबल रैप पेंटिंग’ चुनी गई थी। (Indore Artist Anmol Mathur)
अनमोल माथुर अपनी इस कामियाबी और ज़िन्दगी के फ़लसफ़े पर रोशनी डालते हुए बताते हैं कि “मेरा जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था लेकिन बीते 25 वर्षो से उनका परिवार मध्यप्रदेश के इन्दौर में रह रहा है। मुझे बचपन से ही पेंटिंग में रुचि रही है। मैं छुट्टियों में भी पेंटिंग ही किया करता था। परिवार की आर्थिक बहुत मज़बूत नहीं थी, पिता जी एक मिल में कर्मचारी थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। अपने माँ बाप की इकलौती औलाद होने के चलते परिवार की ज़िम्मेदारी मेरे ऊपर रही। हालांकि मेरे परिवार के लोग चाहते थे कि मैं पढ़ लिखकर नौकरी करुँ लेकिन मेरी रुचि नौकरी करने की बजाय पेंटिग में थी। इसलिए मैं अपने पेंटिंग के हुनर को दुनिया को दिखाना चाहता था।” (Indore Artist Anmol Mathur)

अनमोल माथुर कहते हैं कि “जैसे कैसे मैंने कॉलेज में दाखिला ले लिया और पढ़ाई के साथ साथ मैंने जब आर्ट कॉम्पीटिशन्स में भाग लेना शुरु किया तो मुझे यहाँ काफ़ी हौंसला मिला और मैंने अपनी इस कला को ही अपना कैरियर बनाने का निश्चय किया। इसके बाद मैंने स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर से अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इस प्रकार मैंने वर्ष-2012 में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए 23 वर्ष की आयु में कला के क्षेत्र में एक विशेष पहचान बना ली। और आज मैं जर्मनी में काम कर रहा हूँ।” (Indore Artist Anmol Mathur)
अनमोल माथुर बताते हैं कि “जब मेरी उम्र 23 साल थी तो उस समय रेडिसन होटल में मेरी कलाकृतियों की पहली पहली प्रदर्शनी लगी थी। यह मेरी कला को ऊँचाइयों पर ले जाने वाला पहला अवसर था। वर्ष-2019 में मेरी कला ने अन्तर्राष्ट्रीय यात्राओं पर थी ।” अनमोल बताते हैं कि फ़िर मार्च- 2020 में उनकी एक कलाकृति ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ (Guinnes Book Of World Records) में मेरा पहला वैश्विक रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो मेरी कलाकृति को चौथा विश्व की सब से बड़ी बबल रैप पेंटिंग रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।” (Indore Artist Anmol Mathur)
यह भी पढ़ें- अयोध्या: अब मठों,मन्दिरों और धार्मिक संस्थाओं से गृह कर और जल कर नहीं लिया जाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश