Indore Crime News: मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के सुशासन में भाजपा नेता के पुत्र पर व्यापारी से रंगदारी माँगने का लगा आरोप, व्यापारी को धमकाने और पीटने की भी कही जा रही है बात
इन्दौर: Indore Crime News- मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार जो कि राज्य में सुशासन देने का बखान करती नहीं थकती है, उसी शिवराज सिंह अथवा बीजेपी सरकार में भाजपा के ही नेता के पुत्र पर व्यापारियों द्वारा रंगदारी अथवा हफ़्ता वसूली और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया गया है।
मीडिया (नई दुनिया) की एक रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना विगत 31 मई-2023 की मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की है, लेकिन घटना अब सामने आयी है और स्थानीय स्तर स्तर पर ख़ूब वायरल भी हो रही है। यहाँ कुछ व्यापारियों द्वारा प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के 2 बेटों पर हफ़्ता वसूली न देने पर एक दुकानदार के साथ मारपीट का आरोप लगा है। (Indore Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार व्यापारी आसिफ़ ख़ान की इंदौर में गुडलक नाम से बच्चों के गारमेंट्स की दुकान है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता समद लोधी का बेटा सोनू अपने भाई समीर के साथ दुकान आता है, और दुकान चलाने की एवज में व्यापारी आसिफ़ और अन्य दुकानदारों से कथित रूप से हफ़्ता देने की बात कहते हैं। (Indore Crime News)
जब व्यापारियों अथवा दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया और रूपये देने से मना किया तो दोनों भाइयों ने कथित रूप से अपनी राजनीतिक पावर की धौंस दिखाते हुए व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। व्यापारियों अथवा दुकानदारों का आरोप है कि यें लोग पिछले कुछ दिनों से बाज़ार के व्यापारियों पर दुकान चलाने की एवज में पैसा देने का दबाव बना रहे थे। (Indore Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया हुआ है, लेकिन 10 दिनों बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं सकी है। यें दोनों ही आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के एक नेता के बेटे हैं।
[स्रोत- नई दुनिया]
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- यूपी के औरैया में पुलिस कर्मियों ने ही लूट ली 50 किलो चाँदी, भोगनीपुर थानाध्यक्ष सहित 6 लुटेरे हुए गिरफ़्तार