नकली दुल्हन को पकड़ने के लिए पुलिस भी नकली ही बारात लेकर पहुँच गई- Indore Fake bride and fake police groom’s wedding
इंदौर (MP):
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ठग दुल्हन ने एक व्यक्ति को शादी का झांसे देकर 85 हज़ार रुपये ठग लिए। जब ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस ने ठग दुल्हन को पकड़ने के लिए उसी का पैंतरा अपनाते हुए उसे पकड़ने का प्लान बनाया। पुलिस ने एक नकली दूल्हा तैयार करके खुद भी नकली बाराती बनकर उसे पकड़ने की प्लानिंग की। [Indore Fake bride and fake police groom’s wedding]
पुलिस के बिछाए गए जाल से अनभिज्ञ नकली दुल्हन भी पुलिस के नकली दूल्हे शादी के लिए तैयार होकर मोती तबेला के नज़दीक मन्दिर में आ गई। लेकिन जैसे ही विवाह की प्रक्रिया शुरु हुई तो पुलिस भी बारात लेकर मन्दिर में आ गई। पुलिस ने ठग दुल्हन,उसकी माँ व एक अन्य महिला को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि “ठग दुल्हन का असली नाम राधिका उर्फ़ वर्षा है और इसका पति सनी है जो सालवी निवासी नॉर्थ हरसिद्धि मोती तबेला क्षेत्र में रहते हैं। [Indore Fake bride and fake police groom’s wedding]
इस संबंध में सेंट्रल थाना पुलिस का कहना है कि “दो दिन पूर्व एक रवि ठाकुर नाम के फ़रियादी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके एक जानकर व्यक्ति विनोद ने उसकी शादी कराने के लिए एक लड़की की तस्वीर दिखाकर बताया कि उसका नाम रेशमा है और रवि ठाकुर ने रेशमा को और रेशमा ने रवि को पसन्द कर लिया है। और उसी रात शादी भी हो गई थी। शादी के लगभग 10 दिन बाद दोनों इंदौर आ गए। इस दौरान रेशमा ने रवि से कहा कि उसका भाई संजय पुल पर खड़ा है और उसे मोबाइल फ़ोन देना है। रेशमा मोबाइल फ़ोन देने के बहाने वहाँ से भाग निकली।” [Indore Fake bride and fake police groom’s wedding]
यह भी पढ़ें- यूपी के बागपत में बन्दर ने डेढ़ माह के बच्चे को पानी के ड्रम में फेंका,बच्चे की हुई मौत
