Indore Stepwell Accident Update: इंदौर में हुई बावड़ी के धँसने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 35, देर रात 21 शव और बाहर निकाले गये, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया खेद
इंदौर: Indore Stepwell Accident Update- मध्यप्रदेश के इंदौर के बलेश्वर महादेव झूलेलाल टेम्पल की बावड़ी के लेंटर धँसने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है। Outlook Hindi के अनुसार इंदौर के ज़िला कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी. ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि बावड़ी से अभी तक 35 शव बरामद किये जा चुके हैं।
फिलहाल भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू हेतु मोर्चा सम्भाल लिया है।रखा है। बता दें कि गुरुवार को इंदौर के स्नेह नगर स्थित बलेश्वर महादेव झूलेलाल टेम्पल में रामनवमी के अवसर पर हवन-पूजन के दौरान यह हादसा हुआ। (Indore Stepwell Accident Update)
जब मन्दिर में बड़ी संख्या में लोग धार्मिक में भाग लेने आये तो मन्दिर में स्थित बावड़ी जिसको लेंटर डालकर ढक दिया गया था, लोगों के भार से उसकी छत धँस गयी और लगभग 40 से अधिक लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। (Indore Stepwell Accident Update)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि “इंदौर में हुए हादसे से मैं बेहद आहत हूँ…मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान से बात की..और स्थिति का जायज़ा लिया। राज्य सरकार बचाव व राहत कार्य में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी पीड़ित और उनके परिवार जनों के साथ हैं। [सोर्स न्यूज़ अपडेट- दैनिक भास्कर]
● मध्यप्रदेश के इंदौर में बावड़ी की छत ढहने की घटना में अब 14 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अति दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “इंदौर में दुर्घटना में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यन्त ही दुः:खद व हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे, और शोकाकुल परिवारों को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”
सीएम शिवराज सिंह ने इस हादसे में जान गँवाने लोगों के परिजनों को 5 – 5 लाख रुपये और सभी घायलों को 50 – 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार देने की व्यवस्था दिये जाने और उपचार पर होने वाले ख़र्च को प्रदेश सरकार वहन करने की बात कही।