Indore The Kerala Story News: मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखने गयी युवती ने बाहर आते ही करा दिया ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने का मुक़दमा
इंदौर: Indore The Kerala Story News- मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ 2 दिन पहले ही ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखने गयी थी। मूवी देखने के बाद हिन्दू युवती और उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड के बीच वैचारिक मतभेद ऐसा पैदा हुआ कि अब युवती ने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद फ़ैज़ान पर ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करावा दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एफआईआर होते ही पुलिस ने आरोपी फ़ैज़ान को तुरन्त गिरफ़्तार कर लिया गया। बता दें कि यह मामला इंदौर के खजराना थानाक्षेत्र का है। क्षेत्र की रहने वाली एक हिन्दू युवती की शिकायत पर पुलिस ने फ़ैज़ान नाम के युवक के विरुद्ध लव जिहाद का मामला दर्ज किया है। (Indore The Kerala Story News)
पिछले 4 सालों से रोज़ मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ घूमने वाली लड़की युवती का ‘द केरला स्टोरी’ मूवी देखने के बाद ऐसा दिल बदला कि अब युवक पर आरोप लगा दिया कि फ़ैज़ान ने अपना असली नाम छिपाकर उससे दोस्ती की थी और उसके साथ दुष्कर्म किया। उधर युवती की शिकायत मिलते ही पुलिस ने फ़ैज़ान को गिरफ़्तार कर लिया है। (Indore The Kerala Story News)
मीडिया रिपोर्ट्स में खजराना थाना प्रभारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “2 दिन पहले ही ये दोनों ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखने गये थे। उसके बाद फ़िर से आरोपी फ़ैज़ान ने युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। तो दोनों के बीच विवाद हो गया। जबकि युवक और युवती पिछले 8 महीननों से एक ही साथ रह रहे थे।”
यह भी पढ़ें- यूपी के देवरिया में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर