- इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहे उवैस मलिक गूगल की इंस्टाग्राम सर्च रिपोर्ट-2021-22 में सोशल मीडिया के टॉप पर-Instagram star Uwais Malik in top rank of social media
सहरानपुर : 19 अप्रैल-2022 वर्तमान में सोशल मीडिया का जीवन मे बढ़ता हस्तक्षेप अपनी विषेशताओं के कारण ही बना है ओर इसकी उपयोगिता बनने में, स्थायित्व पाने में जो भी समय लगा है उसके चलते ही इसकी ऊनी विश्वसनीयता और उपयोगिता बेहद बढ़ी है।सोशल मीडिया की ऊनी एक विशिष्ट कार्य संस्कृति भी है जिसमे व्यक्ति की रचनात्मकता और सकारात्मकता का भी मूल्यांकन करते हुए व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारा जाता है और वो व्यक्ति रातो रात स्टार के रूप में चमकता हुआ दिखाई देता है और अपनों के बीच स्टार बन जाता है।
जी हाँ हम बात कर रहे है सोशल मीडिया पर स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके उवेस मलिक जो सहारनपुर नगर के वुडन सिटी (खाताखेड़ी) के रहने वाले हैं। उवेस मलिक इन दिनों इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहे है,वह दुनिया भर में सबसे अधिक देखे जाते है और लाइक किए जाने वाले ज़िला सहारनपुर के पहले स्टार बन गए है जबकि 2020 में सबसे ज्यादा देखे जाने का यह खिताब भाजपा नेता पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के नाम था।
गूगल की 2021 – 2022 में किए गए सर्वे के अनुसार पिछले साल नंबर वन रहे सांसद राघव लखन पाल इस बार पांचवें नंबर पर हैं जबकि इस बार यह खिताब उवेस मलिक के नाम पर है । उवेस मलिक सोशल मीडिया पर युवाओं के चहेते बन गए हैं। हाल ही में एक गाना भी उन पर फिल्माया गया है । जिसे युवा काफी पसंद कर रहे हैं। उवेस मलिक को कई एड कंपनियों में बतौर मॉडल के रूप में काम करने के भी ऑफर मिल रहे हैं । इन दिनों वह कई एडवरटाइजिंग कंपनियों में भी काम कर रहे हैं ।
काष्ठ कला उद्योग से जुड़े हुए हैं उवेस-
देश और दुनिया मे काष्ठ कला से न केवल अपनी विशेष पहचान बनाने वाले सहारनपुर बल्कि विदेशी मुद्रा कमाने और भारत सरकार को आर्थिक सहयोग करने वाले वुडन सिटी के प्रसिद्ध लकड़ी कारोबारी इरफान मलिक के यहां 17 सितंबर 2002 में जन्मे उमेस मलिक बचपन से ही होनहार थे। हाई स्कूल में फर्स्ट डिवीजन से पास होकर उन्होंने इतिहास रचा था,इसी दौरान वह अपने पारिवारिक काम लकड़ी व्यवसाय को ऑनलाइन देखने लगे।
मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने लकड़ी के एक्सपोर्ट में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी और 2022 आते-आते वह ऑनलाइन मार्केट में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं । ऑनलाइन मार्केट द्वारा उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है सोशल मीडिया के साथ-साथ वह समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं यही कारण है जनपद सहारनपुर के युवा के दिलों पर राज कर रहे हैं ।
एक तरफा प्यार” गाने में चमके उवैस-
जनपद सहारनपुर के बहुत से युवा फिल्मी पर्दे पर धूम मचा रहे हैं, इस सब के बीच उवैस मलिक पर भी फिल्माया गया एक गाना जनपद सहारनपुर के युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है। उवैस मलिक पर फिल्माया गया यह गाना “एक तरफा प्यार” रिलीज हो गया है । जिसे जनपद के युवाओं द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है और सराहा भी जा रहा है । गाने में जनपद सहारनपुर के युवा चेहरे वुडन सिटी (खाताखेड़ी) निवासी उवैस मलिक के सशक्त अभिनय को भी काफी पसन्द किया जा रहा है।
जनपद सहारनपुर के सोशल मीडिया स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके उवेस मलिक के किरदार की खूब तारीफ हो रही है। उवेस मलिक के साथ पर्दे पर कासिफ सैय्यद और मुस्कान प्रजापति के अभिनय को भी काफी तारीफ मिल रही है । गाना रिलीज होने के साथ ही जनपद के युवाओं भी काफी मशहूर हो रहा है और उनके इस गाने को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है । सहारनपुर के इस नए नवेले स्टार के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की जा रही है। सौजन्य से- न्यूज़ परिक्रमा