पाकिस्तान: आतंकवाद के मामले में अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी हाफ़िज़ सईद को हुई 31 साल की क़ैद– International Terrorist Hafiz Saeed jailed for 31 years
पाकिस्तान:
बड़ी ख़बर पाकिस्तान से जहाँ जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद को आतंकवाद के दो अन्य मामलों में 31 वर्ष की सज़ा गई है। पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि हाफ़िज़ सईद को इस से पूर्व भी आतंकी फंडिंग के 5 मामलों में 36 वर्ष की सज़ा पहले ही सुनायी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि हाफ़िज़ सईद आतंकी फंडिंग के केस में अभी कोट लखपत कारागार में सजा काट रहा है। (International Terrorist Hafiz Saeed jailed for 31 years)
विदित ही कि मुम्बई में वर्ष-2008 में हुए आतंकी हमले के लिये जमात-उद-दावा तंज़ीम के चीफ हाफ़िज़ सईद के नेतृत्व का लश्कर-ए-तैयबा ज़िम्मेदार था। मुम्बई के इस आतंकी हमले में 6 अमेरिकी नागरिकों के साथ कुल 166 लोगों की मौत हो गई थी। उधर संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी हाफ़िज़ सईद को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाफ़िज़ सईद पर एक करोड़ डॉलर का भारी भरकम इनाम भी घोषित किया है। (International Terrorist Hafiz Saeed jailed for 31 years)
हाफ़िज़ सईद को 17 जुलाई -2019 में टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हाफ़िज़ सईद को टेरर फंडिंग के 2 मामलों में वर्ष- 2020 फ़रवरी माह में ‘आतंकवाद निरोधी अदालत’ द्वारा 11 वर्ष की क़ैद की सज़ा सुनायी गयी थी। मुम्बई के 26/11 हमलों के मास्टर माइंड हाफ़िज़ सईद को नवम्बर माह वर्ष 2020 में टेरर फंडिंग के 2 और मामलों में पंजाब की ‘आतंकवाद निरोधी अदालत’ द्वारा 10 वर्ष क़ैद की सज़ा सुना चुकी है। (International Terrorist Hafiz Saeed jailed for 31 years)
सिर्फ़ ये ही नहीं अदालत ने हाफ़िज़ सईद की सम्पत्ति को भी ज़ब्त करने और 1.1 लाख रुपये के अर्थदण्ड का भी आदेश दिया था। वहीं इस मामले में हाफ़िज़ सईद के साथ साथ उसके 2 और साथियों ज़फर इक़बाल व याहिया मुजाहिद को भी साढ़े 10 वर्ष की क़ैद और अब्दुल रहमान को 6 माह क़ैद की सज़ा सुनायी थी। (International Terrorist Hafiz Saeed jailed for 31 years)
