IOC Pipeline Mockdrill Saharanpur: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और सहारनपुर दमकल विभाग द्वारा जनता रोड पर पाइपलाइन की सुरक्षा व सतर्कता पर आधारित मॉकड्रिल व जागरूकता कार्यक्रम
सहारनपुर: IOC Pipeline Mockdrill Saharanpur- सहारनपुर के रास्ते कुरुक्षेत्र से नज़ीबाबाद जा रही IOC (इंडियन ऑयल कार्पोरेशन) की भूमिगत पाइपलाइन की सुरक्षा एवं सतर्कता के उद्देश्य से बुधवार को IOC और सहारनपुर दमकल विभाग द्वारा जनता रोड के सरकड़ी शेख़ गाँव के समीप एक मॉकड्रिल व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मॉकड्रिल की शुरुआत पाइपलाइन के गार्ड प्रमोद कुमार ने आला अधिकारियों को सूचना दी कि लक्सर में सरखड़ी शेख से आगे पाइपलाइन के चेनज 75.250 किमी के पास किसान द्वारा जेसीबी मशीन से खेत से मिट्टी खुदवाई जा रही थी। इस दौरान जेसीबी का पंजा लगने से पाइपलाइन में पंचर हो गया और वहां से डीजल का रिसाव शुरू हो गया। (IOC Pipeline Mockdrill Saharanpur)
इसके तुरंत बाद खेत में काम कर रहे मजदूर की बीड़ी से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली। सूचना पर आईओसी के अधिकारी विभागीय अग्निशमन दल लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक गार्ड से सूचना मिलने पर सहारनपुर दमकल विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगे थे। (IOC Pipeline Mockdrill Saharanpur)
आईओसी कर्मचारियों की मदद से 8 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। बाद में आईओसी व दमकल अधिकारियों ने सरखड़ी शेख में ग्रामीणों की बैठक लेकर आग के खतरे से आगाह किया, साथ ही इस पर जल्दी से जल्दी आग बुझाकर इसके नुकसान को कम करने के तरीके भी बताए। (IOC Pipeline Mockdrill Saharanpur)
आईओसी के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक मानवेंद्र सिंह मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह और मेन लाइन अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने की क्षमता की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल कराई गई है। मॉक ड्रिल में अभिषेक कनौजिया, शिवकुमार, आशीष वर्मा, शुभम गुप्ता, रोहित, यासिता उमाराव का सहयोग।
यह भी पढ़ें- तो क्या अब हिन्दू संगठन तय करेंगे कि मुस्लिम अपने घरों में नमाज़ पढ़ेंगे या नहीं? मुरादाबाद में बजरंग दल के हँगामे के बाद बन्द हुई तरावीह की नमाज़