Iran Deaddiction Center Fire: ईरान के नशा मुक्ति केन्द्र में लगी भीषण आग में 32 लोगों की मौत, 6 वर्ष पूर्व भी 22 लोगों की चली गयी थी जान

Iran Deaddiction Center Fire: यह भीषण आग लैगरूड शहर के मुक्ति केन्द्र में लगी, बताया जा रहा है कि यहाँ 40 लोगों के रहने की क्षमता वाले इस नशा मुक्ति केन्द्र में 40 से अधिक लोगों को रखा गया था। पुलिस ने निजी नशा मुक्ति केन्द्र के प्रबंधक को हिरासत में लिया है

 

तेहरान: Iran Deaddiction Center Fire- एक दुःखद ख़बर ईरान से जहाँ एक निजी नशा मुक्ति केन्द्र में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गयी है। ईरानी सरकारी मीडिया ने पहले इस अग्निकाण्ड में 27 लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी।Iran Deaddiction Center Fire

ईरानी मीडिया अनुसार, यह भीषण आग लैगरूड शहर के मुक्ति केन्द्र में लगी, बताया जा रहा है कि यहाँ 40 लोगों के रहने की क्षमता वाले इस नशा मुक्ति केन्द्र में 40 से अधिक लोगों को रखा गया था। पुलिस ने निजी नशा मुक्ति केन्द्र के प्रबंधक को हिरासत में लिया है। (Iran Deaddiction Center Fire)

हालाँकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। यहाँ मरने वालों में अधिकतर लोग नशे के आदी आदी वो लोग थे, जिन्हें केन्द्र में नशे की लत छुड़ाने के लिये रखा गया था।

ईरानी सरकारी टेलीविज़न ने बताया कि 16 अन्य घायलों को लैंग्राउड सिटी के होस्पिटसल्स में भर्ती कराया गया है। लैंग्राउड सिटी ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्तिथ हैं।
ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हुई, अभी और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, दिल्ली-NCR तक हिली धरती

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)