IRAQ Wedding Ceremony Fire: इराक़ में एक शादी समारोह में लगी भीषण में आग में 100 से अधिक लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल
बग़दाद: IRAQ Wedding Ceremony Fire- इराक के नीनवे प्रांत में चल रही शादी की पार्टी मामत में बदल गई. दरअसल, शादी के जश्न के बीच इवेंट हॉल में भीषण आग लग गई. जिसमें जलने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 लोग घायल हो गए. बताया गया कि आग आतिशबाजी के चलते लगी।
इराक़ के नीनवे प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि नीनवे प्रांत के हमदानियां जिले में मंगलवार देर रात एक शादी की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान वहां भीषण आग लग गई. जिसमें जलकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। (IRAQ Wedding Ceremony Fire)
बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इराकी राज्य मीडिया ने बुधवार सुबह स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। (IRAQ Wedding Ceremony Fire)
राज्य मीडिया के मुताबिक, स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने कहा कि शादी जश्न के दौरान कुछ लोग आतिशबाजी जला रहे थे. इसी दौरान उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई।
नीनवे के डिप्टी गवर्नर हसन अल-अल्लाक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अब तक 113 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. बताया गया है कि आग मंगलवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग 10:45 बजे लगी थी। (IRAQ Wedding Ceremony Fire)
वहीं इराक की सरकारी समाचार एजेंसी आईएनए बुधवार सुबह बताया कि आग में 150 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि हमदानियाह उत्तरी शहर मोसुल के बाहर, राजधानी बगदाद से लगभग 400 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है. उधर इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि…..
प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि जश्न के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी आग का कारण हो सकती है. नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार तड़के एक बयान में कहा, “प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि शादी के दौरान आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गयी। (IRAQ Wedding Ceremony Fire)
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के हमदानियां में एक शादी समारोह में प्रथम दृष्टया आतिशबाज़ी से यह आगी उस समय वहाँ लगभग 1 हज़ार लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में 2 छात्रों की हत्या की भयावह घटना का कुछ तस्वीरों से हुआ ख़ुलासा, शवों से कुछ दूर हथियारबन्द लोग भी आये नज़र