Islamophobia of Karnataka BJP MP: कर्नाटक के बीजेपी MP ने दी बस स्टैंड को बुलडोज़र से ढहाने की धमकी, कहा ‘मस्जिद जैसा दिखता बस स्टैंड

Islamophobia of Karnataka BJP MP: कर्नाटक के बीजेपी MP ने दी बस स्टैंड को बुलडोज़र से ढहाने की धमकी, कहा ‘मस्जिद जैसा दिखता बस स्टैंड

 

मैसूर, कर्नाटक: Islamophobia of Karnataka BJP MP- कर्नाटक के मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ऊटी रोड पर बने एक सरकारी बस स्टैंड को सिर्फ़ इसलिये बुलडोज़र से ढहाने की धमकी दी है, क्योंकि वह बस स्टैंड कुछ-कुछ मस्जिद जैसा दिखता है।Islamophobia of Karnataka BJP MP

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने जिस बस स्टैंड को बिलडोज़र से गिराने की बात की है, दरअसल उस बस स्टैंड की छत पर 3 गुम्बद बने हुए हैं। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा सहित सेक्युलरिज़्म को नापसन्द करने वाले अन्य लोगों को भी इस बस स्टैंड की बनावट से ऐतराज़ है। (Islamophobia of Karnataka BJP MP)

कर्नाटक: शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू बाबा के काण्ड का खुलासा, सबके सोने के बाद बुलाते थे बच्ची को और पूरी रात…

लेकिन अब बीजेपी सांसद की आपत्ति के बाद यह बस स्टैंड एक प्रकार से विवादों में आ गया है। मुद्दे पर उठ रहे विवाद ने तब तूल पकड़ लिया, रविवार को कर्नाटक के मैसूर में टीपू निजाकंसुगल नाम पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने इस बस स्टैंड के डिज़ाइन पर घोर आपत्ति जतायी। (Islamophobia of Karnataka BJP MP)Islamophobia of Karnataka BJP MP

बीजेपी सांसद ने इस बस स्टैंड की बनावट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि “हुए कहा कि उन्हें यह बस स्टैंड पूरी तरह से इस्लामिक कल्चर के डिज़ाइन पर किसी मस्जिद के जैसा लगता है, इसलिये इस बस स्टैंड पर बिलडोज़र चला देना चाहिये।” (Islamophobia of Karnataka BJP MP)Islamophobia of Karnataka BJP MP

वहीं बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा बस स्टैंड को बिलडोज़र से गिराने के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस इस कहा कि “बीजेपी सांसद का यह बयान बेहद ही बेतुका और ग़ैर ज़िम्मेदाराना हैं। (Islamophobia of Karnataka BJP MP)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- ऊपर उड़ते हैलीकॉप्टर की आवाज़ से नीचे बंधी भैंस की डरकर सदमे से हुई मौत, भैंस मालिक ने पायलट सहित कई के ख़िलाफ़ दी तहरीरBuffalo Died Due To Helicopter Sound In Alwar

You may also like...