Israel Claims To Have Freed 250 Hostages: इज़राइल की सेना ने ग़ाज़ा सिक्योरिटी फेंस के निकट एक बड़ा live ऑपरेशन करते हुए हमास द्वारा बंधक बनाये गये 250 बंधकों को छुड़ा लिया है
इज़राइल-हमास युद्ध: Israel Claims To Have Freed 250 Hostages: इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच संघर्ष लगातार जारी है। इस युद्ध पर दुनिया के देश दो खेमों में बँट चुके हैं, और एक प्रकार विश्व युद्ध जैसे हालात बनते नज़र आ रहे हैं। हर दिन विश्व के देशों की ओर से युद्ध पर विरोध और समर्थन देने की प्रतिक्रियायें आ रही हैं।
इस बीच इज़राइल की सेना ने हमास के विरुद्ध चलाये जा रहे एक ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इज़राइल की सेना ने हमास द्वारा बंधक बनाये गये 250 लोगों को छुड़ा लिया है।
इज़राइल द्वारा जारी किये गये वीडियो में दिख रहा है कि IDF (इज़राइल डिफेंस फोर्सेस) के जवान एक परिसर में घुसकर हमास द्वारा बंधक बनाये गये लोगों को छुड़वा रहे हैं। (Israel Claims To Have Freed 250 Hostages)
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’पर जारी करते हुए लिखा कि “इज़राइल की सेना ने ग़ाज़ा सिक्योरिटी फेंस के निकट एक बड़ा live ऑपरेशन करते हुए हमास द्वारा बंधक बनाये गये 250 बंधकों को छुड़ा लिया है।, और इस दौरान हमास के 60 से अधिक (कथित) आतंकियों को भी ढेर कर कर दिया है।” (Israel Claims To Have Freed 250 Hostages)
IDF (इज़राइल डिफेंस फोर्सेस) के अनुसार विगत 7 अक्टूबर को सूफ़ा सैन्य चौकी पर नियन्त्रण करने के संयुक्त प्रयास में फ़्लोटिला 13 विशिष्ट यूनिट को ग़ाज़ा सिक्योरिटी फेंस के समीपवर्ती के क्षेत्र में तैनात किया गया था। सेना के जवानों ने लगभग 250 बंधकों को बचाया है। (Israel Claims To Have Freed 250 Hostages)
ये भी पढ़ें- दिल्ली रामलीला मैदान में 29 अक्टूबर को होगी मुस्लिमों की महापंचायत, ‘वी द इंडियन मुस्लिम’ बैनर तले होगी महापंचायत