Israel Clean Chit To Palestine: युद्ध के बीच इज़राइल ने फ़िलिस्तीन को दी क्लीन चिट, कहा हमारी लड़ाई फ़िलिस्तीन से नहीं बल्कि हमास से है…

Israel Clean Chit To Palestine: इज़राइल के PMO के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि “इज़राइल की लड़ाई हमास के साथ है, न कि फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीनियों से…”

 

इज़राइल-हमास युद्ध: Israel Clean Chit To Palestine- हमास व इजराइल के मध्य पिछले 11 दिनों से लगातार युद्ध जारी है, इज़राइली सेना ग़ाज़ा पट्टी में हमास के ठिकानों को तबाह करने में जुटी है। इस युद्ध में दोनोंओर से बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हो रहे हैं।Israel Clean Chit To Palestine

इसी बीच इज़राइल प्रधानमन्त्री कार्यलय की ओर से एक बड़ा बयान आया है। इज़राइल के PMO के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि “इज़राइल की लड़ाई हमास के साथ है, न कि फ़िलिस्तीन और फ़िलिस्तीनियों से। (Israel Clean Chit To Palestine)

सोमवार को एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए PMO के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि “इज़राइल सुरक्षा बलों ने हमास द्वारा निर्मित किडनैपर्स के गाईड के सबूत खोज निकाले हैं।” उन्होंने कहा कि “हमास के विरुद्ध जारी युद्ध में हमारे 1.500 से अधिक नागरिक मारे गये है…(Israel Clean Chit To Palestine)

जबकि इस युद्ध में 3.900 घायल हुए हैं। PMO के प्रवक्ता ताल हेनरिक ने कहा कि “मैं यह बात स्पष्ट कर देता हूँ, कि हमारी लड़ाई हमास से है, न कि फ़िलिस्तीन के साथ…. ” (Israel Clean Chit To Palestine)

ये भी पढ़ें- इज़राइल-हमास युद्ध पर अमेरिक के साथ रूस ने भी बदला सुर, पुतिन ने कहा ‘हमास के हमले क्रूरतापूर्ण लेकिन स्वतन्त्र फ़िलस्‍तीन ही इस समस्‍या का हल’

 

Author: Farhad Pundir(Farmat)