Israel Missile Attack On Syria: इज़राइल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस पर किया मिसाइल से हमला, सीरिया के 15 नागरिकों की मौत
Israel Missile Attack On Syria: इज़राइल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस पर किया मिसाइल से हमला, सीरिया के 15 नागरिकों की मौत
Israel Missile Attack On Syria: इज़राइल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस पर मिसाइल से हमला किया है, मीडिया रिपोर्ट अनुसार सीरिया की राजधानी दमस्कस पर इज़राइल द्वारा किये गये इस हमले में सीरिया के 15 आम नागरिकों की मृत्यु हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रविवार की सुबह इज़राइल ने सीरिया पर मिसाईल दागी जिसने सीरिया की राजधानी डमास्कस की एक बिल्डिंग को अपना निशाना बनाया। इस हमले में कुल 15 लोगों की मौत हो जाने की ख़बर है। (Israel Missile Attack On Syria)
हालांकि इज़राइल के सैन्य प्रवक्ता ने अपनी ओर से की गई इस हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अभी घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें- काँग्रेस ने कहा ‘अडानी मामले पर आरएसएस ने सुप्रीम कोर्ट को ही राष्ट्र विरोधी बता दिया’