Israel Thieves Stole Army Tank: अजब-ग़ज़ब: यहाँ तो सेना का बख़्तरबन्द टैंक ही चुरा ले गये चोर, और किसी को भनक तक नहीं लगी, सैन्य अध‍िकारी भी हैं हैरान- इज़राइल की घटना

Israel Thieves Stole Army Tank: अजब-ग़ज़ब: यहाँ तो सेना का बख़्तरबन्द टैंक ही चुरा ले गये चोर, और किसी को भनक तक नहीं लगी, सैन्य अध‍िकारी भी हैं हैरान- इज़राइल की घटना

 

अजब-ग़ज़ब: Israel Thieves Stole Army Tank- आपने अपने यहाँ अभी तक बाइक, कारें और ट्रक चोरी होते ज़रूर सुना होगा लेकिन इज़रायल में तो चोरों ने सेना का ही एक बख़्तरबन्द टैंक चुरा लिया, और हैरानी की बात तो ये है कि सेना के किसी भी सैनिक और अधिकारी को इसकी भनक तक भी नहीं लगी।Israel Thieves Stole Army Tank

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “यह बख़्तबन्द टैंक एलिकिम इंटरचेंज के पास IDF (इज़रायली डिफेंस फोर्सेज) प्रशिक्षण बेस में रखा हुआ था, जबकि यह क्षेत्र आम जन के लिये पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र है, और कोई भी यहाँ आसानी से इस क्षेत्र में नहीं पहुँच सकता। (Israel Thieves Stole Army Tank)

लेकिन हैरानी की बात है कि चोर यहाँ भी घुस गये और बड़ी ही आसानी से इतना भारी भरकम टैंक लेकर फ़रार हो गये।” टैंक के चोरी होने के बाद सैन्य अध‍िकारियों में हड़कम्प मच गया और टैंक को खोजने का काम युद्घ स्तर पर चलाया गया। जिसके बाद यह टैंक शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक स्थान से बरामद हो गया। (Israel Thieves Stole Army Tank)

मीडिया रिपोर्ट्स में इजरायली मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘यह मर्कवा-2 टैंक था, और इसका वज़न लगभग 65 टन यानि 650 कुन्तल था। जैसे ही इस भारी भरकम टैंक के चोरी होने की ख़बर फ़ैली तो सेना विभाग में हड़कम्प सा मच गया।, क्योंकि सैन्‍य बेस से टैंक जैसी बहुत चीज़ चोरी होना कोई मामूली घटना नहीं थी। (Israel Thieves Stole Army Tank)

इसल‍िये इसकी सूचना रक्षा मन्त्रालय तक को दी गयी। इज़राइल रक्षा मन्त्रालय द्वारा तत्काल कई एजेंसियों को टैंक की तलाश में लगा दिया गया। जिसके बाद पता चला कि उक्त चोरी हुए टैंक को अन्तिम बार एलिकिम के समीप देखा गया था, जो कि ‘जिक्रोन याकोव’ के उत्तर पूर्व में स्थित एक स्थान है। जब खोजी टीम वहाँ पहुँची तो वहाँ टैंक खड़ा मिल गया। (Israel Thieves Stole Army Tank)

टैंक तो मिल गया लेकिन अब जाँच एजेंसियां इस बात की जाँच कर रही हैं कि आख़िर इतना भारी भरकम टैंक वह भी सैन्य यार्ड से कैसे चोरी हुआ तो कैसे? यहाँ इतनी बड़ी सुरक्षा और जगह-जगह CCTC कैमरे लगे हैं, फ़िर भी टैंक चोरी हो गया? और किसी को भनक तक नहीं हुई? (Israel Thieves Stole Army Tank)

लेकिन जाँच के दौरान पता चला कि इज़राइली सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिये इस टैंक को सैन्य बेस से चुराया गया था। हालाँकि इज़राइल में पहले भी एक टैंक चोरी हो चुका है, लेकिन किसी सुरक्षित सैन्य क्षेत्र से नहीं बल्कि प्रदर्शनकार‍ियों ने एक स्‍मारक स्‍थल से चुराया था। (Israel Thieves Stole Army Tank)
ये भी पढ़ें- नये भारत के नये ‘संसद’ में इस्लामोफ़ोबिया ग्रस्त बीजेपी सांसद ने 107 सेकंड में दे डाली सांसद ‘दानिश’ को बेशुमार गालियां,पीछे बैठे हँसते दिखे सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदRamesh Bidhuri Abuses In Parliament

Author: Farhad Pundir(Farmat)