ISRO Debris Found In Australia
Posted inTechnology / International

ISRO Debris Found In Australia: ऑस्ट्रेलिया के समुद्र किनारे मिले रहस्यमयी मेटल ऑब्जेक्ट मलबे का संबंध निकला भारत से, ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने की पुष्टि

ISRO Debris Found In Australia: ऑस्ट्रेलिया के समुद्र किनारे मिले रहस्यमयी मेटल ऑब्जेक्ट मलबे का संबंध निकला भारत से, ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने की पुष्टि

ISRO Debris Found In Australia: विगत माह जुलाई-2023 में ऑस्ट्रेलिया के Jurien Bay के समीप एक बीच पर एक रहस्यमयी विशाल मेटल ऑब्जेक्ट मिला था, इस मेटल ऑब्जेक्ट को लेकर ख़बरें आयी थी कि यह बड़ा कॉपर का विशाल सिलेंडर किसी देश के रॉकेट लॉन्चर व्हीकल का पार्ट है।ISRO Debris Found In Australia

लेकिन अब सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने अब यह पुष्टि कर दी है कि, यह मलबा भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO का है। ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी के अनुसार यह बड़ा कॉपर सिलेंडर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र ISRO द्वारा प्रयोग किये गये PSLV (पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) का थर्ड स्टेज मलबा है। (ISRO Debris Found In Australia)

आपको बता दें कि फ़िलहाल यह मलबा स्टोरेज में है, और ऑस्ट्रेलियन स्पेस एजेंसी इस संबंध में कोई अग्रिम क़दम उठाने के लिये ISRO के साथ मिलकर कार्य कर रही है। आपको बता दें कि यूनाइटेड नेशन स्पेस संधि (United Nations Space Treaty) के अन्तर्गत दोनों देशों पर इसका दायित्व है। (ISRO Debris Found In Australia)

https://twitter.com/AusSpaceAgency/status/1685849338675646464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1685849338675646464%7Ctwgr%5E6b5e75b20a217390bdec5ac72c5281e1bae07420%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2F769090eaa7749d5bb904924229ecbbd0

मीडिया रिपोर्ट्स में ISRO के एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “यह मलबा एक PSLV रॉकेट का एक अधजला भाग हो सकता है। इस PSLV ने लगभग 2 माह पूर्व IRNSS तारामण्डल के लिके एक नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्च किया था।” (ISRO Debris Found In Australia)

इसरो के अधिकारी का आगे कहना है कि “उक्त नेविगेशन सैटेलाइट को दक्षिण दिशा की ओर लॉन्च किया गया था। हो सकता है कि इस रॉकेट का कोई भाग पूरी तरह जला न जला हो और वह वायुमण्डल में वापस आकर समुद्र में गिर गया हो, और वह समुद्र में बहकर ऑस्ट्रेलियाई के समुद्र तट पर पहुँच गया हो?” (ISRO Debris Found In Australia)

बताया जाता है कि यूनाइटेश नेशन के कन्वेंशन स्पेस ऑब्जेक्ट से होने वाले किसी भी नुकसान के लिये अन्तर्राष्ट्रीय दायित्व के तहत सभी देशों को अपने-अपने क्षेत्र में लॉन्च किये गये सभी स्पेस ऑब्जेक्ट की ज़िम्मेदारी लेनी होती है। (ISRO Debris Found In Australia)

जिसका अर्थ है कि इस मामले में ऑस्ट्रेलिया इस मलबे से होने वाले किसी नुकसान के लिये भारत पर मुक़दमा भी कर सकता है, और इस कॉपर सिलेंडर से होने वाले सभी नुकसान के लिये भारत ज़िम्मेदार होगा।
[news source-Jansatta]
यह भी पढ़ें- हिंसा के बाद हरियाणा के 5 शहरों में बन्द हुई इंटरनेट सेवायें, नूंह में कर्फ़्यू, 44 एफआईआर, 116 अरेस्ट