IT Raids On BBC Offices: BBC के दिल्ली मुम्बई दफ़्तरों पर आयकर के छापे के बाद BBC की तरफ़ से आया पहला बयान, विपक्ष ने केन्द्र सरकार को घेरा

IT Raids On BBC Offices: BBC के दिल्ली मुम्बई दफ़्तरों पर आयकर के छापे के बाद BBC की तरफ़ से आया पहला बयान, विपक्ष ने केन्द्र सरकार को घेरा

 

 

नई दिल्ली: IT Raids On BBC Offices- दिल्ली और मुंबई के बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। मंगलवार सुबह को आयकर की तरफ से कंपनी के दोनों दफ्तरों पर रेड मारी गई। इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर आयकर की ओर से यह जाँच शुरू की गयी है। आयकर विभाग की इस कार्यवाही पर BBC की तरफ़ से पहला बयान सामने आ गया है।IT Raids On BBC Offices

BBC ने अपना पहला बयान जारी करते कहा कि “वह जाँच में पूरा सहयोग कर रही है, और उसे आशा है कि शीघ्र यह मामला सुलझ जायेगा।” BBC द्वारा जारी बयान में कहा कि “आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद है, और हमारी ओर से जाँच टीम को पूरा सहयोग मिल रहा है।” (IT Raids On BBC Offices)

हालांकि अब आयकर विभाग इस पूरी कार्यवाही को टैक्स में गड़बड़ी से जोड़ रहा है, लेकिन जैसा कि इस समय BBC अपनी गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री के कारण जिस प्रकार विवादों में चल रही है, ठीक इसी समय हुई इस छापेमारी को लेकर विपक्ष को सवाल उठाने का अवसर मिल गया है। (IT Raids On BBC Offices)

विपक्ष इस प्रकार से की जा रही कार्यवाही को लोकतन्त्र की हत्या तक क़रार दे रहा है। इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आयी और उसे बैन कर दिया गया। और अब BBC पर आयकर विभाग का छापा पड़ जाना, अघोषित आपातकाल है। वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि” हम अडानी मामले में JPC की माँग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ BBC के दफ़्तरों पर इस प्रकार की कार्यवाही हो रही है.. ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि।’

वहीं BBC पर आयकर विभाग की इस कार्यवाही को लेकर सपा सुप्रीमो पअखिलेश यादव ने तो इसे वैचारिक आपातकाल बता दिया है। वहीं अन्य विपक्षी नेता भी इसे प्रेस की आज़ादी पर हमला बताते हुए सरकार पर निशाना साधते दिख रहे हैं। BBC की गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री आने के बीजेपी ने तो BBC की विश्वनीयता पर ही प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए BBC को सबसे भ्रष्ट कम्पनी तक बता दिया है। (IT Raids On BBC Offices)

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “BBC का प्रोपगेंडा व कांग्रेस का एजेंडा एक साथ काम कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “BBC का इतिहास भारत को कलंकित करने वाला रहा है, इन्दिरा गाँधी ने BBC पर बैन लगाया था, उस समय BBC ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी को करिश्माई युवा उग्रवादी बता दिया था। (IT Raids On BBC Offices)
यह भी पढ़ें- ‘लगान’ और ‘चक दे इण्डिया’ के मशहूर एक्टर जावेद ख़ान अमरोही का निधन, सैकड़ों फ़िल्मों में कर चुके थे कामActor Javed Khan Amrohi Death

You may also like...